इस 'डर' की वजह से पाकिस्तान ने नहीं दिया भारत की मिसाइल का जवाब
इस 'डर' की वजह से पाकिस्तान ने नहीं दिया भारत की मिसाइल का जवाब why did Pakistan not retaliate after dropping of Indian missile
ADVERTISEMENT
भारत को मिसाइल से ही जवाब देने वाला था पाकिस्तान, मगर ऐन टाइम पर ये फैसला कैंसल कर दिया गया, उसने ऐसा क्यों किया ये जानना ज़रूरी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने भारत को मिसाइल से ही जवाब देने की तैयारी की थी। मगर ये फैसला टाल दिया गया, हालांकि घटना के एक दिन बाद जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद को बताया कि मिसाइल का पाकिस्तान में गिरना एक तकनीकी खराबी थी तब जाकर पाकिस्तान ने अपना प्रोग्राम कैंसल किया।
पाकिस्तान ने इस फैसले से पीछे हटने का निर्णय राजनाथ सिंह के बयान के बाद लिया, हालांकि पाकिस्तान को हालांकि शुरुआती आंकलन से भी संकेत मिल गया था कि मिसाइल का पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मियां चन्नू शहर पर गिरना जरूर कुछ गड़बड़ है क्योंकि इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय वायु सेना की तरफ से दिल्ली से करीब 200 किलोमीटर दूर हरियाणा के अंबाला से ब्रह्मोस मिसाइल दागी गई। जिसने पाकिस्तान में जाकर कुछ मकानों को नुकसान पहुंचाया लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।
भूलचूक का अंदाज़ा तब भी लगा जब दोनों देशों के शीर्ष सैन्य कमांडरों के बीच सीधी हॉटलाइन का इस्तेमाल नहीं किया। इसके बजाय वायु सेना के अधिकारी आगे किसी भी एक्शन से बचने के लिए मिसाइल सिस्टम को बंद करने की तरफ बढ़े।
ADVERTISEMENT