Video: विदेश यात्रा में सीएम नवीन पटनायक के साथ गई वो महिला कौन थी? सोशल मीडिया पर तस्वीरें आई सामने

ADVERTISEMENT

Video: विदेश यात्रा में सीएम नवीन पटनायक के साथ गई वो महिला कौन थी? सोशल मीडिया पर तस्वीरें आई सामन...
Odisha CM Navin Patnayak Viral Video with a Women
social share
google news

Odisha CM Navin Patnayak Viral Video with a Women: ओडिशा के सीएम के साथ वो महिला कौन थी, इसको लेकर अब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि खुद सीएम नवीन पटनायक ने इस राज से पर्दा उठा दिया है। उन्होंने कहा कि महिला का नाम श्रद्धा है और वह उनकी फिजियोथेरेपिस्ट हैं।

(Who was the woman who accompanied CM Naveen Patnaik on his foreign trip? Pictures surfaced on social media) पिछले साल ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक वेटिकन गए थे। वहां उसके साथ एक महिला भी थी। सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि उनकी बहन गीता मेहता ने उनकी शारीरिक फिटनेस का ख्याल रखने के लिए फिजियो श्रद्धा को भेजा था। 

 

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि श्रद्धा को सरकारी आवास नहीं दिया गया है और न ही उनकी यात्रा का खर्च ओडिशा सरकार ने उठाया है। इससे संबंधित तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

Who was the woman who accompanied CM Naveen Patnaik on his foreign trip? Pictures surfaced on social media

ये मुद्दा विधानसभा में भी उठा था। विपक्ष के नेता जय नारायण मिश्रा ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था, लेकिन सदन में हंगामे के कारण उनका बयान दर्ज नहीं किया जा सका। उन्होंने आरोप लगाया था कि जून 2022 को पोप फ्रांसिस का आशीर्वाद लेने के लिए मुख्यमंत्री की वेटिकन सिटी की यात्रा के दौरान श्रद्धा उनके साथ थीं। पोप से मिलने के लिए सीएम अपने निजी सचिव वीके पांडियन के साथ गए थे। वे विश्व खाद्य कार्यक्रम के निमंत्रण पर इटली में थे।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜