पहले पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच फिर नायब नदीम: कौन है जो पाकिस्तान में हीरोइन को मौत की नींद सुला रहा है ?
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान को नहीं रास आ रही ख़ूबसूरती
कभी ब्रिटिश महिला तो कभी घर की मॉडल
पड़ोसी मुल्क में हसिनाओं का क़ातिल कौन?
ADVERTISEMENT
अपनी आदाओं से जलवा बिखरने वाली ये है 29 साल की पाकिस्तानी मॉडल नायब नदीम. आंखों की चमक और इसी हंसी से नायब करोड़ों पाकिस्तानियों के दिल पर राज़ करती थी.लेकिन पाकिस्तान में अपनी खू़बसूरती दिखाना नायब को महंगा पड़ गया. जंगल राज वाले पाकिस्तान में हत्यारा बक़ायदा मॉडल के घर में घुसता है और बड़ी ही बेरहमी से गला दबा नायब को मौत के घाट उतार देता है. तो वहीं पाकिस्तान की पुलिस इस केस में कुछ भी बोलने से बच रही है.
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट की माने, तो नायब नदीम के भाई ने इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई, जिसके आधार पर ही जांच शुरू की गई. वहीं इस ख़ौफ़नाक वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल था. डिफेंस बी पुलिस स्टेशन के एसएचओ नैयर निसार ने बताया कि संभवतः मॉडल की गला दबाकर हत्या की गई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ये अब स्पष्ट हो गया है.
ADVERTISEMENT
तो वहीं नायब के भाई मोहम्मद अली ने मीडिया को बताया कि 9 जुलाई को आधी रात के करीब वो बहन के घर गया था. तब जाकर उन्हें नायब की लाश फर्श पर पड़ी हुई मिली. गर्दन पर चोट के निशान थे. साथ ही नायब के बाथरूम की खिड़की टूटी हुई मिली. अली के मुताबिक हत्यारा बाथरूम के रास्ते से घर के अंदर आया होगा. पुलिस के अनुसार अली अक्सर बहन का हालचाल जानने उसके घर जाया करता था और पहली बार नायब की लाश को अली ने ही देखा. लेकिन ख़बर लिखने तक पुलिस अबतक किसी भी आरोपी को नहीं पकड़ पाई.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि इससे पहले मई में पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश महिला की लाहौर में हत्या हुई थी. महिला का शव उसके घर से बरामद किया गया था. 25 साल माया एक शादी में शामिल होने ब्रिटेन से पाकिस्तान आई थीं और लाहौर में अपनी दोस्त के यहां रह रही थीं. अपराधियों ने घर में घुसकर उन्हें गोली मार दी. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया. इससे पहले 2016 में पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच की हत्या कर दी गई थी. लेकिन बेरहमी से हत्या कंदील बलोच के भाई ने की थी और उसे उम्र कैद की सज़ा भी सुनाई गई.
ADVERTISEMENT