ये बार बार बम धमाके कौन कर रहा है !
बिहार के भागलपुर में बीते 5 दिनों में हुए तीन बम धमाकों (Bomb blast) से बना दहशत का माहौल, धमाकों में 2 लोगों की जान गयी, मामले की जांच के आदेश जारी हुए , Read crime news (क्राइम न्यूज़) on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
BIHAR BOMB BLAST STORY : बिहार के भागलपुर में लगातार हो रहे बम धमाकों ने लोगों के मन में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। यहां 9 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच 5 दिन में तीन धमाके हुए। इनमें दो लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस और प्रशासन लगातार जांच की बात कह रहा है, लेकिन अभी तक इस मामले में न ही किसी की गिरफ्तारी हुई, न ही पुलिस यह पता लगा पाई है कि इन सबके पीछे आखिर कौन है ?
भागलपुर के नाथनगर में सोमवार को चंपा नदी के किनारे बम धमाका हुआ। इसमें एक बच्चे की मौत हो गई है। अब तक इस इलाके में 2 लोगों की बम धमाके में जान गई है। बताया जा रहा है कि चंपा नदी किनारे कूड़े के ढेर में टिफिन में रखे बम धमाका हुआ। इस हादसे में एक मासूम की जान चली गई। बताया जा रहा है कि मकदूम साह दरगाह घाट पर बच्चे खेल रहे थे। तभी एक बच्चे ने नया टिफिन देखकर बम उठा लिया। जैसे ही टिफिन को उठाया, एक जारेदार आवाज आई। बच्चे की धमाके में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है।
लगातार हो रहे बम ब्लास्ट
ADVERTISEMENT
इससे पहले नाथनगर के जमालपुर रेलखंड के रेलवे ट्रैक पर 9 दिसंबर को बम ब्लास्ट हुआ था। इस हादसे में एक की मौत हो गई थी। वहीं, 11 दिसंबर को भी नाथनगर में हुए बम ब्लास्ट में 2 बच्चे घायल हो गए थे। अब 13 दिसंबर को हुए बम ब्लास्ट में एक बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस को मौके से 2 जिंदा बम भी मिले हैं। भागलपुर एसपी का कहना है कि मामले की जांच चल रही है।
ADVERTISEMENT