तिहाड़ जेल के कैदियों को किसने किया घायल?

ADVERTISEMENT

तिहाड़ जेल के कैदियों को किसने किया घायल?
social share
google news

देश के सबसे बड़े जेल यानी की तिहाड़ जेल से एक खूनी वारदात का मामला सामने आया है. इस खूनी वारदात को अंजाम जेल नंबर 3 मैं दिया गया है.

जिसे बेहद ही खतरनाक माना जाता है. दरअसल शनिवार यानी कि 11 सितंबर को 3 कैदियों के बीच हिंसक झड़प हुई घायल कैदियों को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस मामले में दिल्ली का हरी नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 307 के तहत हत्या की कोशिश और कई धाराओं में एफ आई आर दर्ज की गई है. जेल प्रशासन ने बताया कि एक कैदी जिसका नाम सुमित दत्त है. ये जेल नंबर तीन के वार्ड नंबर 2 में कैद है, इसी पर दो साथी कैदियों ने हमला कर दिया.

ADVERTISEMENT

क़ैदियों ने जेल में है स्टील की चीज़ से चाकू बनाया था, जिससे मार-मार कर सुमित को घायल कर दिया. गैंगवार में घायल होने के बाद उसे डीडीयू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घायल कैदी के मुताबिक जेल में उसके साथ बंद कालू और बिलौटा ने शाम को नुकीले हथियार से उसके ऊपर हमला कर दिया. उसे कई जगहों पर चोट लगी है. वही कालू को भी जाम पर चोट आई है.

उसे सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले के सामने आने के बाद केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है. आपको बता दें कि इससे पहले भी तिहाड़ जेल काफी सुर्खियों में था यहां पर अंकित गुर्जर नाम का एक कैदी बीते 4 अगस्त को तिहाड़ जेल में अपनी बैरक में मृत मिला था.

ADVERTISEMENT

इस मामले में डिप्टी जेलर समेत चार लोगों को सस्पेंड भी किया गया था जेल में बंद एक कैदी ने खुद को चश्मदीद बताते हुए आरोप लगाया था कि जेल अधिकारियों ने ही अंकित की जान ली थी.

ADVERTISEMENT

अंकित के परिवार ने भी जेल कर्मियों पर उसकी पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया था. हत्या का आरोप मोबाइल मिलने पर तिहाड़ कर्मियों पर लगाया गया था. मृतक अंकित गुर्जर गांव ख्याला बागपत यूपी का रहने वाला था. स्पेशल सेल ने 5 अगस्त 2020 में झज्जर से उसे गिरफ्तार किया था अंकित पर हत्या के 8 मामले दर्ज थे.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜