इंस्टाग्राम वाला जानलेवा 'लव', प्रेमिका से मिलने पहुँचा तो घरवालों ने कर दी पिटाई, तब प्रेमी ने उठाया ये खौफनाक कदम
Instagram Lover Dreadful Step: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के एक होटल में एक नौजवान की फांसी के फंदे से लटकी मिली लाश के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने होटल के कमरे से दो पेजों का सुसाइड नोट मिला जिसमें सुसाइड को जो वजह सामने आई वो चौंकाने वाली थी।
ADVERTISEMENT
Firozabad, UP: इन दिनों अक्सर लोग सोशल मीडिया पर अपने मन का मीत ढूंढ़ने लग जाते हैं और फिर उनका ऐसा हाल होता है जिसे न तो वो किसी को बता पाते हैं और नहीं ही बर्दाश्त कर पाते हैं। सबसे ताजा मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से। और ये किस्सा उन लोगों के लिए भी सबक हो सकता है जो इंस्टाग्राम या किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने लिए प्यार की तलाश कर रहे हैं।
होटल के कमरे में लाश और सुसाइड नोट
फिरोजपुर में एक होटल में 25 साल के मुकेश कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन पुलिस को होटल के कमरे से एक दो पन्ने का सुसाइड नोट भी मिला जिसमें उसने जो वाकया उजागर किया उसने पुलिस की ही आंखें खोल दीं। खुलासा हुआ है कि उसकी सोशल मीडिया पर बनी प्रेमिका के घरवालों ने ही उसे घर बुलाकर इस कदर पीटा कि उसे बर्दाश्त नहीं हुआ और शर्मिंदगी में आकर उसने खुदकुशी कर ली।
इंस्टाग्राम वाला लव
सुसाइड नोट में मुकेश कुमार ने उन लोगों के नाम भी लिखे हैं जिन्होंने उसे पीटा। पूरी खबर का खुलासा कुछ यूं है कि हमीरपुर के लालपुर का रहने वाला मुकेश कुमार नोएडा में हलवाई की दुकान पर काम करता था। खाली वक्त में मुकेश कुमार इंस्टाग्राम पर रील वगैराह भी देखता रहता था। इसी बीच इंस्टा पर ही उसकी एक लड़की से मुलाकात हुई और फिर दोस्ती भी हो गई। धीरे धीरे दोनों में बातचीत शुरू हो गई। बात आगे बढ़ी तो दोनों की तरफ से प्यार का इजहार भी हो गया। और देखते ही देखते दोनों ने एक दूसरे के साथ जिंदगी बिताने की कसमें खानीं शुरू कर दी और साथ जिंदगी बिताने का इरादा करके शादी करने का फैसला कर लिया।
ADVERTISEMENT
शादी की बात करने घर जा पहुँचा
चूंकि बात शादी तक जा पहुँची थी लिहाजा मुकेश ने बिना देरी किए अपना टिकट फिरोजाबाद के हिमायूंपुर के लिए कटवा लिया और प्रेमिका के घरवालों से अपनी शादी की बात करने पहुँच गया। घर आए बिन बुलाए मेहमान की बात सुनकर घरवाले सन्न रह गए। पहले तो उन सभी ने मुकेश के साथ अच्छी तरह बात की, लेकिन फिर अचानक सबने मिलकर उसकी अच्छी तरह खातिरदारी कर दी, यानी उसकी जमकर धुनाई कर डाली।
पुलिस ने तोड़ा दरवाजा
अपने होने वाली ससुराल में अपनी ऐसी आवभगत देखकर मुकेश बहुत दुखी हुआ। अपनी चोटों को सहलाता हुआ मुकेश मोहम्मदाबाद के होटल रॉक एंड कैफे पहुँचा। वहां उसने कमरा किराए पर लिया और फिर वहीं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो होटलवालों ने पुलिस को बुलवा लिया और फिर जब दरवाजे को तोड़ा गया तो मुकेश को पंखे पर रस्सी से लटकता हुआ पाया। पुलिस को कमरे में ही दो पेज का सुसाइड नोट भी मिला जिसमें उसने अपने प्रेम प्रसंग की बात को विस्तार से लिखने के साथ साथ अपनी प्रेमिका के घरवालों के रवैये का जिक्र किया। अपनी पिटाई और पिटाई की वजह से हुई शर्मिंदगी को मुकेश ने अपनी खुदकुशी की वजह बताया है।
ADVERTISEMENT
एक साल से चल रहा था इंस्टाग्राम पर 'लव'
मुकेश के छोड़े गए सुसाइड नोट से ये भी खुलासा हुआ कि ये प्रेम प्रसंग पिछले एक साल से चल रहा था। खत से ही खुलासा हुआ है कि घरवालों को मुकेश की माली हालत को लेकर ऐतराज था लिहाजा उन्होंने न सिर्फ मुकेश को शादी से मना कर दिया बल्कि उसकी जमकर पिटाई भी कर दी। जिसकी वजह से ही मुकेश ने ये खतरनाक कदम उठा लिया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT