...तो राज कुंद्रा ने whatsapp चैट में पोर्न की गंदी दुनिया से इतनी कमाई बताई है

ADVERTISEMENT

...तो राज कुंद्रा ने whatsapp चैट में पोर्न की गंदी दुनिया से इतनी कमाई बताई है
social share
google news

राज कुंद्रा की चैट मैसेज लीक हो चुकी है, तो चलिए आज देखें आख़िर whatsapp चैट में कौन-कौन सी बातें लिखी गई जिसे लोग सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं

18 नवंबर की चैट

राज कुंद्रा (Raj Kundra) लिखते हैं, 'Plan B शुरू होते ही ज्यादा से ज्यादा दो से तीन हफ्तों में नया एप्लिकेशन IOS और Android पर लाइव हो जाएगा.'

ADVERTISEMENT

इस पर हॉटशॉट्स डिजिटल में डिजिटल मार्केटिंग करने वाला रॉब कहता है, 'जब तक नया एप नहीं आ जाता तब तक हम सारी बोल्ड फिल्मों को डीएक्टिवेट कर देते हैं और प्ले स्टोर से एप्लिकेशन को रिस्टोर करने की अपील करते हैं.'

10 नवंबर की चैट

ADVERTISEMENT

एक चैट 10 नवंबर 2020 की सामने आई है. इसमें एक न्यूज आर्टिकल शेयर किया गया है. इस न्यूज आर्टिकल के मुताबिक पॉर्न कंटेंट दिखाए जाने के चलते 7 OTT प्लेटफॉर्म्स को समन किया गया था. इस पर जवाब आता है, 'Thank God U planned BF.'

ADVERTISEMENT

इसके जवाब में राज कुंद्रा कहते हैं, 'फिलहाल कुछ वक्त के लिए ज्यादा बोल्ड कंटेंट को OTT प्लेटफार्म से हटा लो. ऑफिस पहुंचकर इस पर बात करते हैं. हमें HS ( Hotshots) को बनाये रखने का रास्ता खोजना होगा.

राज कुंद्रा (Raj Kundra) की टीम का शख्स कहता है, 'मुझे शक है कि ये ( पुलिस) Alt balaji का कुछ नुकसान कर पाएंगे.' राज कुंद्रा इसके जवाब में कहते हैं कि ये इतना सीरियस नहीं है, वो सिर्फ आपत्तिजनक कंटेंट को हटाना चाहते हैं. हमारी लाइफ बढ़िया चल रही है. इसी चैट में एक शख्स कहता है, 'ज्यादा बोल्ड कंटेंट हटाने से कोई मदद नहीं मिलेगी.'

इसके जवाब में राज कुंद्रा कहते हैं, 'तो ऐसे में अगर ज्यादा बोल्ड कंटेंट हटा भी दिए जाए तो कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा. आज के समय में मूवी रेवेन्यू रोजाना का मुश्किल से 15 से 20 हजार रुपये है. इस पर मैं तुमसे ऑफिस पहुंच कर एक बार बात करूंगा.'

30 अक्टूबर की चैट

30 अक्टूबर की चैट बॉली फेम नाम के ग्रुप में की गई है. 30 अक्टूबर को ही ये नया ग्रुप बनाया गया है. इसके अनुसार प्लान B के तहत जब पहले ऍप्लिकेशन हॉटशॉट्स को गूगल प्ले ने बंद कर दिया तो उससे पहले ही इन लोगों ने बॉली फेम नाम से दूसरा एप्लिकेशन बना लिया था, जिसका डोमेन भी ये लोग खरीद ने की तैयारी कर रहे थे. इस ग्रुप में भी राज कुंद्रा (Raj Kundra) के साथ ही एच अकाउंट से जुड़े लोग शामिल थे. इस ग्रुप में राज कुंद्रा डोमेन खोजने की बात कह रहे हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜