ये गुरुग्राम में क्या हो रहा है ! ...जब दीवाली की पूजा हो रही थी तभी गोलियां चलनी शुरू हो गई... 8 साल के बच्चे को गोली मारी
What is this happening in Gurugram? ...when Diwali was being worshiped, the bullets started firing... 8 year old boy shot DO READ MORE CRIME STORIES AT CRIMETAK WEBSITE
ADVERTISEMENT
नीरज वशिष्ठ के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
GURUGRAM FIRING INCIDENT : दिल्ली से सटा गुरुग्राम गुरुवार को दिवाली के दिन गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। यहां घर में घुसकर एक ही परिवार के 6 लोगों पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पूर्व सरपंच के घर पर आपसी रंजिश की वजह से यह हमला हुआ। फायरिंग में 6 लोगों को गोली लगी। 21 साल के युवक की मौत हो गई, जबकि 5 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पूरा मामला जानिए
ADVERTISEMENT
गुरुग्राम के मानेसर इलाके के कासन गांव में रात करीब साढ़े आठ बजे इस हमले को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि उस वक्त पूर्व सरपंच का परिवार दिवाली पूजन कर रहा था। तभी हमलावरों ने परिवार पर गोलियां बरसाना शुरू कर दीं। बताया जा रहा है कि एक गोली पालतू कुत्ते को भी लगी है। हमले को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए।
हमले में 8 साल का बच्चा भी घायल
ADVERTISEMENT
हमले में घायल लोगों में एक 8 साल बच्चा भी घायल हुआ है, उसको भी हाथ में एक गोली लगी है। परिजनों का कहना है कि ये हमला रिंकू नाम के युवक ने कराया है क्योंकि उनसे परिवार की पुरानी रंजिश चली आ रही है। परिजनों ने बताया कि साल 2007 में होली के दिन रिंकू के परिवार के एक सदस्य की हत्या कर दी गई थी, जिसका बदला लेने के लिए रिंकू ने उनके परिवार पर फायरिंग की है।
ADVERTISEMENT
21 साल के शख्स को 15-20 गोलियां लगीं, मौत
इस फायरिंग में 21 साल के विकास राघव युवक को 15 से 20 गोलियां लगी हैं, जिसकी मौत हो गई जबकि परिवार के 5 सदस्यों को किसी को 2 गोलियां तो किसी को तीन गोलियां लगी हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों के मुताबिक, साल 2007 में हुई हत्या का बदला लेने के लिए अब से पहले भी रिंकू इसी परिवार को सदस्यों पर तीन बार जानलेवा हमला करा चुका है, लेकिन इस बार रिंकू कामयाब हो गया और पूरे परिवार पर ही जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जिसका हुआ अंतिम संस्कार, वह गुरुग्राम में मिली जिंदागुरुग्राम : 27 सालों तक किया गैंगरेप, दो भाइयों पर लगा आरोपADVERTISEMENT