ये बिग बॉस में क्या हो रहा है ! Simba के आतंकवादी कमेंट पर Umar Riaz के पिता का रिएक्शन

ADVERTISEMENT

ये बिग बॉस में क्या हो रहा है !Simba के आतंकवादी कमेंट पर Umar Riaz के पिता का रिएक्शन
social share
google news

BIG BOSS CONTROVERSY : बिग बॉस में 4 हफ्तों तक शांत रहे सिंबा नागपाल ने अचानक आक्रामक तेवर दिखाए हैं। उमर को पूल में धक्का देना, फिर उन्हें आतंकवादी बताना, सिंबा इन दो वजहों से सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे है। सिंबा का उमर पर किया आतंकवादी कमेंट उन्हें वीकेंड का वार में मुसीबत में डाल सकता है। सिंबा के इस कमेंट पर उमर के पिता ने रिएक्ट किया है।

उमर रियाज के पिता का रिएक्शन

उमर के पिता रियाज अहमद चौधरी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा - 'मेरे ख्याल से कलर्स टीवी और बिग बॉस की सिंबा के खिलाफ चुप्पी बताती है कि वो ये बहाना बनाएंगे कि धक्का टास्क के दौरान लगा था, इसलिए कोई एक्शन नहीं लिया गया, लेकिन मैं फिर भी सलमान खान का इंतजार कर रहा हूं। कैसे वो उमर को धक्का देने और इस्लामोफोबिया टिप्पणी पर सिंबा को फटकार लगाते हैं।'

ADVERTISEMENT

क्या सिंबा पर एक्शन लेंगे सलमान खान?

सिर्फ उमर रियाज के पिता को ही नहीं फैंस को भी सलमान खान के रिएक्शन का इंतजार है। देखना होगा सलमान वीकेंड का वार में सिंबा के विवादित कमेंट पर बात करते भी हैं या नहीं, क्योंकि शो में ये कमेंट और बातचीत नहीं दिखाई गई है। कलर्स चैनल और बिग बॉस मेकर्स पर वैसे भी सिंबा को फेवर करने का आरोप लग रहा है क्योंकि सिंबा कलर्स का फेस हैं। सिंबा पर विवाद होने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें शो से एविक्ट करने की मांग हुई थी। बिग बॉस की तरफ से सिंबा पर अभी तक उमर रियाज को पूल में फेंकने को लेकर एक्शन नहीं लिया गया। वहीं इससे पहले के सीजन में विकास गुप्ता को अर्शी खान को पूल में धक्का देने पर एविक्ट कर दिया था।

ADVERTISEMENT

सिंबा ने उमर को बताया था आतंकवादी

ADVERTISEMENT

लाइव फीड की एक वीडियो क्लिप वायरल हुई थी जिसमें उमर और ईशान सहगल बात कर रहे थे। उमर सिंबा की बात करते हुए बताते हैं - 'इसने (सिम्बा) ने मुझे बोला है कि तेरी आंखें बड़ी इनोसेंट हैं, लेकिन जब तू टास्क करता है तो तू आतंकवादी लगता है। यह मुझसे कहता है तू सुरमा नहीं लगाया कर, जब तू टास्क में होता है। मैंने मजाक में इसलिए लिया, क्योंकि सिम्बा का कोई फिल्टर नहीं है, लेकिन सिम्बा अब ज्यादा करने लगा है।'

एक्टर और बिग बॉस विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन, 40 साल थी उम्रदीपावली के बाद हादसा, मासूम की जलकर मौत !

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜