क्या है दावत-ए-इस्लामी संगठन?, उदयपुर मर्डर के आरोपियों का पाकिस्तान कनेक्शन

ADVERTISEMENT

क्या है दावत-ए-इस्लामी संगठन?, उदयपुर मर्डर के आरोपियों का पाकिस्तान कनेक्शन
social share
google news

Udaipur murder Case: राजस्थान के उदयपुर में टेलर की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद को लेकर बड़े खुलासे का दावा किया जा रहा है. दोनों ही हत्यारों के संबंध 'दावत-ए-इस्लामी' संगठन से जुड़े बताए जा रहे हैं. ऐसे में जानते हैं कि दावत-ए-इस्लामी का गठन कब हुआ और क्यों हुआ?

what is Dawate Islamic Organization: आखिर क्या है दावते इस्लामी संगठन: आरोपी मोहम्मद रियाज और ग़ौसमोहम्मद दावते इस्लामी संगठन से जुड़े हुए थे

जी हां दावते इस्लामी संगठन रख खुद को ग़ैर राजनीतिक इस्लामी संगठन बताता है इसकी स्थापना 1981 में कराची में हुई थी. मौलाना अबू बिलाल मोहम्मद इलियास ने इस संगठन की स्थापना की थी.

ADVERTISEMENT

भारत में ये संगठन कई साल से सक्रिय है शरिया कानून का प्रचार प्रसार करना और उसकी शिक्षा को लागू करना इसका महत्वपूर्ण उद्देश्य माना जाता है.

इस संगठन के 100 से ज्यादा देशों में अपने नेटवर्क हैं दावते इस्लामी कितनी वेबसाइट है दावते इस्लामी 32 से ज्यादा इस्लामी कोर्स चलाता है जिसे ऑनलाइन किया जा सकता है।

ADVERTISEMENT

यूं तो दावते इस्लामी पर कई बार धर्मांतरण के आरोप भी लगे हैं यह संगठन वेबसाइट पर न्यू मुस्लिम कोर्ट भी संचालित करता है आरोप है कि ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से धर्मांतरण करने वालों को जेहादी बनाने की स्पेशल ट्रेनिंग भी दी जाती है।

ADVERTISEMENT

सूत्रों के मुताबिक उदयपुर मामले में जांच में सामने आया है कि आरोपी मोहम्मद रियाज और ग़ौस मोहम्मद दावते इस्लामी नाम के संगठन से जुड़े हुए थे यह दोनों इस्लामी संस्था के ऑनलाइन कोर्स से भी जुड़े हुए थे। जाँच में पता चला है की क़त्ल के बाद दोनों आरोपी अजमेर दरगाह जाने वाले थे। एसआइटी और एनआईए की टीम इस पर गंभीरता से जांच कर रही है।

दावत-ए-इस्लामी के लोग हरी पगड़ी बांधते हैं

'दावत-ए-इस्लामी' ने अपनी विचारधारा का प्रचार-प्रसार करने के लिए चैनल खोल रखा है जिसका नाम मदनी है. इस चैनल पर उर्दू के साथ अंग्रेजी और बांग्ला भाषा में भी कार्यक्रम प्रसारित होते हैं. चैनल का संचालन पाकिस्तान से किया जाता है. दावत-ए-इस्लामी का नेटवर्क करीब 194 देशों में फैला हुआ है, दावत-ए-इस्लामी के सदस्य हरा अमामा (पगड़ी) बांधते हैं तो कुछ लोग सफेद पगड़ी भी बांधने लगे हैं.

दावत-ए-इस्लामी की दो सबसे महत्वपूर्ण गतिविधियां मदनी काफिला और नायक अमल हैं. तबलीगी जमात की तरह दावत-ए-इस्लामी के लोग इस्लाम का संदेश फैलाने के लिए विशिष्ट दिनों में यात्रा करते हैं. इस दौरान इस्लाम और पैगंबर के संदेश को पहुंचाने का काम करते हैं. बारावफात (पैगबंर के जन्मदिन) के मौके पर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में दावत-ए-इस्लामी संगठन के लोग जुलूस भी निकालते हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜