बृजभूषण शरण ने की महिला पत्रकार से बदतमीजी, सवाल से तिलमिलाए सियासी पहलवान ने कार के दरवाजे से तोड़ा माइक

ADVERTISEMENT

बृजभूषण शरण ने की महिला पत्रकार से बदतमीजी, सवाल से तिलमिलाए सियासी पहलवान ने कार के दरवाजे से तोड़...
WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को सवाल अच्छे नहीं लगते
social share
google news

 Brij Bhushan Sharan Singh Misbehaves : भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को लेकर तरह तरह की खबरें और चर्चाएं जोरों पर। दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के सामने आने के बाद मंगलवार का सारा दिन इसी बात पर बहस करते गुज़र गया कि आखिर क़ानूनी कार्रवाई कब होगी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ। निशाना साधने वाले तो कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और सियासी पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की आड़ लेकर सीधे सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे। 

पहलवान के गर्दिश में सितारे

लेकिन कहते हैं न जब वक़्त खराब होता है तो ऊंट पर बैठे लोगों को भी कुत्ता काट लेता है। ठीक उसी तर्ज पर बृजभूषण शरण सिंह के भाग्य का शनि शायद ज्यादा प्रबल हो गया और उसने एक और ऐसी हरकत करवा दी कि अब मीडिया भी उसके खिलाफ पालाबंदी करने का इरादा कर चुका है। 

सियासी पहलवान और महिला पत्रकार

मंगलवार की दोपहर के बाद एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के बृजभूषण शरण सिंह एक महिला पत्रकार के साथ बदतमीजी करते दिखाई दिए। और उसके बाद तो ताल ठोंकने का बेरोकटोक सिलसिला ही शुरू हो गया, जिसको देखो वही बृजभूषण सिंह का कच्चा चिट्ठा खोलने पर आमादा हो गया। 

ADVERTISEMENT

पुलिस की चार्जशीट

सोमवार को इंडियन एक्सप्रेस ने एक रिपोर्ट छापी जिसके मुताबिक दिल्ली पुलिस ने 13 जून को ही बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे इल्जामों की तमाम तफ्तीश के बाद बाकायदा चार्जशीट भी दाखिल कर दी थी। सामने आई जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने भूषण के खिलाफ जो चार्जशीट दाखिल की है उसमें यौन उत्पीड़न की तो बात की ही गई है। छेड़छाड़ और पीछा करने जैसी बातों भी पुलिस की जांच में सामने आ चुकी हैं। 

कैमरे में रिकॉर्ड हुई बदतमीजी

इसी सिलसिले में बृजभूषण शरण सिंह का एक महिला पत्रकार से बदसलूकी का मामला भी सामने आ गया है। असल में एक न्यूज चैनल की महिला रिपोर्टर के सवाल पर भाजपा सांसद भड़क गए और उसके साथ बदसलूकी कर बैठे। इतना ही नहीं बृजभूषण सिंह ने उस महिला रिपोर्टर की माइक को कार के गेट से दबा कर तोड़ने की कोशिश भी की...और बृजभूषण की बदकिस्मती से यह पूरा मामला न्यूज चैनल के ही कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है..जिसे वायरल होने में तनिक भी देरी नहीं लगी। 

ADVERTISEMENT

बृजभूषण शरण सिंह का मूड ऑफ

असल में जिस वक़्त ये वाकया हुआ बृजभूषण शरण सिंह दिल्ली एयरपोर्ट से आ रहे थे, तभी एक निजी न्यूज चैनल की महिला पत्रकार ने इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के हवाले से उनके खिलाफ लगे आरोपों को लेकर कुछ पैने सवाल दाग दिए। गर्मी उमस और खिलाफ माहौल ने पहले से ही बृजभूषण शरण सिंह का मूड ऑफ कर रखा था। सवाल सुनते ही सियासी पहलवान भन्ना गए। फिर भी गनीमत रखते हुए बिना ज़्यादा बोले अपनी गाड़ी के तरफ बढ़ गए। 

ADVERTISEMENT

तीखे सवालों के तीर

महिला पत्रकार ने भी ठान रखा था, लिहाजा उसने भी सवालों की पिन चुभोना जारी रखा और सवाल को कुछ और पैना करते हुए पूछ लिया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पूछ रही है कि आपको पार्टी निकाल क्यों नहीं देती, इस पर बृजभूषण सिंह ने महिला पत्रकार को देखा जरूर लेकिन कोई जवाब नहीं दिया...

'मैं इस्तीफा क्यों दूं'

और इसी बीच जब बृजभूषण शरण सिंह के अंगरक्षकों के घेरे में अपनी कार पर बैठने लगे तो महिला रिपोर्टर ने दाखिल की गई चार्जशीट को लेकर सवाल ठोंक दिया तब  बृजभूषण सिंह ने दो टूक कह दिया कि मेरे पास आपको कहने के लिए कुछ भी नहीं है...इसी बीच जब बृजभूषण से इस्तीफे को लेकर सवाल किया गया, तो वो महिला पत्रकार पर ही भड़क गए और कहने लगे कि मैं इस्तीफा क्यों दूं?

बृजभूषण सिंह के दिन खराब चल रहे

कार के दरवाजे से टूटा माइक

और इसके बाद जब बृजभूषण सिंह अपने कार में बैठने लगे तो माइक को कार के गेट की तरफ बढ़ाते हुए महिला रिपोर्टर ने फिर से वहीं सवाल दोबारा दाग दिया...अब पहलवान के पास सवाल का जवाब नहीं था तो बृजभूषण सिंह ने अपने कार का दरवाजा जोर से बंद कर दिया...जिससे रिपोर्टर के माइक पर दरवाजा जा लगा और माइक जमीन पर गिर गया। 

पहलवान के खिलाफ गवाही

इसी बीच जो खबर एक्सप्रेस में छपी उसके मुताबिक यौन उत्पीड़न के मामले में बृजभूषण के खिलाफ दाखिल चार्जशीट में पीड़ित पहलवान ने जो बयान पुलिस और मजिस्ट्रेट के सामने दिए उसके समर्थन में 16-17 लोगों ने गवाही दी है। पुलिस ने तमाम आरोपों को सही बताया है... चार्जशीट में 6 पीड़ित रेसलर के परिवार वालों को गवाह बनाया गया है, जिसमें एक पहलवान का पति भी शामिल है। तीन महिला पहलवान ने पीड़ित पहलवानों के बयान का समर्थन करते हुए इनके हक में गवाही दी है। इसके अलावा सबूत के तौर पर पहलवानों की तरफ से फोटो भी मुहैया करवाए गए हैं। जिसके आधार पर दिल्ली पुलिस ने पूर्व WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜