पंचायत चुनाव में फिर हिंसा, TMC कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या
TMC Neta shot dead: शनिवार देर रात दक्षिण 24 परगाना में पंचायत चुनाव को लेकर ही एक टीएमसी (TMC) कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई.
ADVERTISEMENT
Social Media
TMC Neta shot dead: पश्चिम बंगाल (west bengal) में पंचायत चुनाव में कुछ ही दिन रह गए हैं. लेकिन हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार देर रात दक्षिण 24 परगाना में पंचायत चुनाव को लेकर ही एक टीएमसी (TMC) कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. वो फायरिंग के बाद बसंती इलाके के फुल मलंचा गांव में एक सड़क के किनारे गोली से घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला. जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान 42 साल के जियारुल मोल्ला के रूप में हुई है. घायल हालत में जियारुल को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनका दावा है कि राजनीतिक दुश्मनी के चलते जियारुल की हत्या कर दी गई. एसडीपीओ दीपांकर दास ने कहा कि शनिवार करीब 10 बजे गोली मारी गई थी. पोस्टमोर्टम के बाद ही आगे की जांच की जाएगी.
ADVERTISEMENT