पश्चिम बंगाल : ईंट भट्टे की चिमनी मजदूरों पर गिरने से तीन लोगों की मौत, 30 से अधिक घायल
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक ईंट भट्टे की चिमनी ढह जाने से कम से कम तीन मजदूरों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए।
ADVERTISEMENT
West Bengal Latest News : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक ईंट भट्टे की चिमनी ढह जाने से कम से कम तीन मजदूरों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए।
पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम को बशीरहाट के धल्टिटाह गांव में उस वक्त हुई जब मजदूर भट्टे पर काम कर रहे थे।
इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘दुर्घटना में घायल हुए सभी लोग ईंट भट्ठे के मजदूर हैं। एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो शव मलबे के नीचे पाए गए।’’
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, ‘‘लगभग 20 लोगों का बशीरहाट अस्पताल में इलाज चल रहा है। दो घायल व्यक्तियों को कोलकाता के आरजी कार मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया है क्योंकि उनकी हालत बहुत गंभीर थी।’’
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के फैजाबाद निवासी जेठूराम और राकेश कुमार तथा स्थानीय निवासी हफीजुल मंडल के रूप में की गई है।
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि बचाव अभियान के लिए पुलिस की एक बड़ी टीम तैनात की गई है।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने कहा कि चिमनी ढहने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जाएगी।
ADVERTISEMENT