चलती ट्रेन में यात्री ने खुद को गोली मारी
नई दिल्ली जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के एक यात्री ने पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास कथित रूप से खुद को गोली मार ली।
ADVERTISEMENT
Man Commits Suicide in Train: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन में मौजूद एक यात्री ने पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास कथित रूप से खुद को गोली मार ली।
सूत्रों के मुताबिक, मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। रेलवे पुलिस के मुताबिक, ये घटना सोमवार रात को हुई। करीब आठ बजे ट्रेन के सामान्य डिब्बे में एक शख्स ने खुद को गोली मार ली। मृतक के पास कोई टिकट या और कोई दस्तावेज नहीं मिला है। न्यू जलपाई गुड़ी स्टेशन पर ट्रेन के इस कोच को अलग कर दिया गया।
फोरेंसिक जांच शुरू कर दी गई है, यह स्पष्ट नहीं है कि व्यक्ति बंदूक लेकर ट्रेन में कैसे चढ़ गया? लेकिन इस घटना ने रेलवे की सुरक्षा पर सवाल जरुर खड़ा कर दिया है। स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। साथ साथ संबंधित अधिकारियों से भी पूछताछ की जा रही है। रेलवे पुलिस मीसिंग रिपोर्ट भी चेक कर रही है। लोकल पुलिस से भी मदद ली जा रही है ताकि मृतक की पहचान सुनिश्चत हो सके।
ADVERTISEMENT