पूर्वी मेदिनीपुर में अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, सात लोगों की मौत, सात घायल

ADVERTISEMENT

पूर्वी मेदिनीपुर में अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, सात लोगों की मौत, सात घायल
सात लोगों की मौत, सात घायल
social share
google news

Kolkata Blast News: पश्चिम बंगाल में पूर्वी मेदिनीपुर जिले के इगरा में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में मंगलवार को हुए विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि सात घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। राज्य के पर्यावरण मंत्री मानस रंजन भूइयां ने विस्फोट की पुष्टि की है और इस धमाके में लोगों की मौत होने पर दुख प्रकट किया है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रभावितों को राहत प्रदान करने के लिए कदम उठायेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम लोगों से उनके क्षेत्र में चल रहे किसी भी अवैध पटाखा फैक्टरी के बारे में सूचित करने की अपील करते हैं... हम ऐसी इकाइयों के विरुद्ध कड़े कदम उठायेंगे।’’ एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट ‘इतना जबर्दस्त था’ कि जिस आवास में यह फैक्टरी चल रही थी, वह ढह गया।

अधिकारियों ने पहले मरने वाले लोगों की संख्या तीन बताई थी, लेकिन और घायलों के दम तोड़ने के साथ मृतक संख्या बढ़ गयी। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘यह (विस्फोट) एक मकान के अंदर हुआ, जहां पटाखे की फैक्टरी चल रही थी। इस मामले में जांच की जा रही है।’’ ग्रामीणों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पूरा मकान ‘युद्ध क्षेत्र’ जैसा नजर आ रहा था।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜