बकरी चराने वाला बना करोड़पति, उधार के 40 रुपये से खरीदी लॉटरी जीता 1 करोड़, बर्धमान के दिहाड़ी मजदूर की चमकी किस्मत

ADVERTISEMENT

बकरी चराने वाला बना करोड़पति, उधार के 40 रुपये से खरीदी लॉटरी जीता 1 करोड़, बर्धमान के दिहाड़ी मजदू...
lottery Viral News
social share
google news

वेस्ट बंगाल से सुजाता मेहरा की रिपोर्ट

West Bengal Bardhaman lottery millionaire : किस्मत से एक दिहाड़ी मजदूर महज कुछ घंटे में ही करोड़पति बन गया. वो घर से बकरियों के लिए घास काटने गया था. और जब घर लौटा तो वो करोड़पति बन चुका था. चौंकिए मत. ये बिल्कुल सही खबर है. असल में महज 40 रुपये की लॉटरी खरीदने वाला करोड़पति बना है. इस शख्स के पास लॉटरी खरीदने के लिए 40 रुपये भी नहीं थे. ये पैसे भी उसने उधार लेकर लॉटरी खरीदी थी. ये मामला पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान का है. कुछ ही घंटों में  दिहाड़ी मजदूर से करोड़पति बने शख्स का नाम भास्कर माजी है.

Bhaskar Maji : दो बकरी और परिवार के साथ भास्कर अब लॉटरी से बन गए करोड़पति

करोड़पति बनने वाले भास्कर को 10 साल से लॉटरी की लत थी

Bardhaman lottery millionaire Viral News : ये इतने गरीब हैं कि कि दूसरे की जमीन पर काम करके और बकरी पालकर दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करते हैं. लेकिन इनकी एक कमजोरी है या उसे लत कहें, वो थी लॉटरी की. पिछले 10 साल से वो लॉटरी जरूर लगाते थे. पिछले 10 साल से ये जिद थी कि एक दिन वो लॉटरी से उसके दिन पलट जाएंगे. और भास्कर माजी की ये जिद आखिरकार सही साबित हुई. रविवार यानी 1 अक्टूबर को 40 रुपये के उधार के साथ लॉटरी जीतकर भास्कर माजी एक करोड़ रुपये के मालिक बन गए. अब इस जानकारी मिलने पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है. 

ADVERTISEMENT

लॉटरी की लत पर घर वाले खूब डांटते थे आज खुश है

Bhaskar Maji Lottery 1 Crore News : भास्कर इस बारे में बताते हैं कि कभी-कभी उसकी जेब में लॉटरी टिकट देखने से परिवार में बड़ी उथल-पुथल मच जाती थी. घर के लोग खूब खरी खोटी सुनाते थे. कहते थे कि खाने के लिए पैसे मुश्किल से मिल रहे हैं और ये लॉटरी खरीदने में उसे उड़ा देता है. 1 अक्टूबर को भी भास्कर के पास पैस नहीं थे. फिर भी वो अपने एक दोस्त से 40 रुपये उधार लेकर 60 रुपये का टिकट खरीदा. 20 रुपये दुकानदार पर बकाया भी चढ़ा दिया. इसके बाद बकरी के लिए घास काटने चला गया था. दोपहर में लॉटरी का पहला प्राइज आया तो उसी के लॉटरी नंबर का आया. ये बात जब दुकानदार ने बताई तो पूरा गांव खुश हो गया. 

lottery Viral News : परिवार के साथ भास्कर अब लॉटरी से बन गए करोड़पति

1 करोड़ रुपये से क्या करेगा भास्कर

lottery Viral News : भास्कर का कहना है कि उसका परिवार बेहद गरीब है. एक मिट्टी का घर है. छत से बारिश के समय पानी गिरता है. इसलिए सबसे पहले घर बनाएंगे. खेती के लिए जमीन नहीं है. तो एक खेत लेंगे. दो बेटियां हैं. उनकी शादी के लिए रखेंगे. और परिवार के लिए आगे का कुछ काम करेंगे जिससे अपने घर में ही मेहनत कर दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर सकेंगे.

ADVERTISEMENT

lottery Viral News : इसी लॉटरी के नंबर से जीता 1 करोड़

क्या बोले लॉटरी टिकट दुकानदार

lottery Viral News : लॉटरी टिकट काउंटर मालिक सेख मामेजुल ने कहा कि रविवार दोपहर 1:20 बजे की खेल में 1 करोड़ फर्स्ट प्राइज गांव के भास्कर माजी ने जीता है. करीब 10 साल बाद मंगलकोर इलाके के किसी दुकान से लॉटरी में फर्स्ट प्राइज पड़ा और करोड़पति बने है. मेरे काउंटर से गरीब परिवार का मेहनतकश मजदूर करोड़पति बन गया जिससे मैं बेहद खुश हूं. 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜