विदेश से लौटे Couple के ट्रॉली बैग में 45 पिस्तौल फिर सुनाई दोनों ने चौंकाने वाली असली कहानी
Weapon Recovered Airport: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट (Airport) पर कस्टम (Customs) विभाग ने विदेश (Foreign) से स्मगलिंग (Smuggling) करके 45 पिस्तौल (Pistol) के साथ पति पत्नी को गिरफ्तार किया है।
ADVERTISEMENT
Latest Crime News: विदेश से आए पति पत्नी (Couple) के बैग में मिली 45 पिस्तौल (Pistol) ने दिल्ली के इंदिरागांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI AIRPORT) पर हड़कंप मचा दिया। तलाशी के दौरान पकड़े गए पति पत्नी के पास दो ट्रॉली बैग (Trolley bag) मिले जिनमें 45 पिस्तौल रखी हुई थी। पकड़े गए दोनों तस्करों की पहचान जगजीत सिंह और जसविंदर सिंह कौर के तौर पर हुई है।
बताया जा रहा है कि बीती 10 जुलाई को वियतनाम से दिल्ली पहुंची फ्लाइट संख्या VJ895 से जगजीत सिंह और उनकी पत्नी जसविंदर कौर अपनी छोटी बच्ची के साथ उतरे। और जिस वक़्त दोनों पति पत्नी ग्रीन चैनल के रास्ते एयरपोर्ट से बाहर निकलने की फिराक में थे तभी कस्टम अधिकारियों ने दोनों को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके पास दो ऐसे ट्रॉली बैग मिले जिस पर बोर्डिंग का टैग नहीं लगा हुआ था। लेकिन जब उन बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 45 पिस्तौल बरामद हुईं।
Latest Crime News: बताया जा रहा है कि बरामद सभी पिस्तौल .22 कैलिबर की बंदूकें हैं जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। उसी जांच से ये पता चलेगा कि पकड़ी गई बंदूकें असली हैं या नकली। मगर NSG की जांच में ये बात साफ हो गई कि सभी गन इस्तेमाल करने की हालत में हैं।
ADVERTISEMENT
पूछताछ में पति पत्नी ने कस्टम अधिकारियों को जो बात बताई वो तो और भी ज़्यादा चौंकाने वाली थी। जगजीत सिंह ने कस्टम अधिकारियों को बताया कि जिस वक़्त उनकी फ्लाइट दिल्ली में उतरी उसी वक्त में फ्रांस से पेरिस से आई एक फ्लाइट AF226 से उनका भाई मंजीत सिंह भी आया था। और एयरपोर्ट पर ही उनकी मुलाकात हुई। उसी मंजीत सिंह ने ही जगजीत सिंह को अपने दो ट्रॉली बैग पकड़ाए जिसमें गन थी।
कस्टम अधिकारियों की पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ कि मंजीत सिंह के दोनों ट्रॉली बैग से जसविंदर कौर ने ही टैग भी हटाए थे। ताकि उसे अपने सामान के साथ आसानी से बाहर निकाला जा सके।
ADVERTISEMENT
Latest Crime News: कस्टम की पूछताछ में ये भी पता चला है कि वियतनाम से दिल्ली आया ये जोड़ा पहले भी पिस्तौल की स्मगलिंग कर चुका है।
ADVERTISEMENT
कस्टम विभाग के मुताबिक ट्रॉली बैग से पकड़ी गई गन की कीमत 22 लाख 50 हज़ार रुपये बताई जा रही है। जबकि खुद दोनों पति पत्नी ने ये भी स्वीकार किया है कि इससे पहले ये दोनों तुर्की से भी 25 पिस्तौल ला चुके हैं जिनकी क़ीमत क़रीब 12 लाख 50 हज़ार रुपये थी।
कस्टम विभाग ने जगजीत सिंह और उसकी पत्नी जसविंदर कौर को गिरफ़्तार कर लिया जबकि उनकी छोटी बच्ची को उनके घरवालों के हवाले कर दिया गया। लेकिन कस्टम विभाग की आंखों में धूल झोंककर मंजीत सिंह एयरपोर्ट से ही फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।
इसके साथ ही पुलिस अब इन दोनों से पूछताछ करके ये पता लगाने की कोशिश में है कि ये पिस्तौल वो किसके लिए लेकर आए थे...और इससे पहले जो पिस्तौल लेकर आए थे वो इन लोगों ने किसके हवाले की थी। इसके साथ ही वो लोग ये धंधा कबसे कर रहे हैं।
पुलिस के लिए ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि आखिर विदेशों से स्मगलिंग होकर लाई जा रही पिस्तौल कहां खपाई जा रही है। कहीं इन दोनों पति पत्नी का ताल्लुक किसी गैंग से तो नहीं है। या फिर ये लोग किसी गैंग के इशारे पर तो काम नहीं कर रहे।
ADVERTISEMENT