'हम अभी अफ़ग़ानिस्तान नहीं जाना चाहते' भारत में पढ़ाई करने वाले अफ़ग़ानी छात्रों ने की अपील

ADVERTISEMENT

'हम अभी अफ़ग़ानिस्तान नहीं जाना चाहते' भारत में पढ़ाई करने वाले अफ़ग़ानी छात्रों ने की अपील
social share
google news

दिल्ली से वरुण सिन्हा की रिपोर्ट

अफ़ग़ानिस्तान के हालात से भारत मे पढ़ाई कर रहे अफगानी छात्रों की चिंता बढ़ गयी है. काफी संख्या में छात्र अभी भारत से अफ़ग़ानिस्तान नहीं जाना चाहते हैं. इस संबंध में दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में पढ़ाई करने वाले करीब 25 छात्रों ने भारत सरकार से गुहार भी लगाई है.

इनका कहना है कि वीजा भी अगले 2 महीने में खत्म हो जाएगा. ऐसे में अफ़ग़ानिस्तान में जैसे अभी हालात हैं उसे देखते हुए वे अपने देश में फिलहाल जाना नहीं चाहते हैं. इसलिए भारत सरकार से वीजा की वैधता को बढ़ाने की भी मांग की है.

ADVERTISEMENT

काबुल के रहने वाले कुर्बान ने मास्टर्स ऑफ कंप्यूटर एप्पलीकेशन ( MCA) की पढ़ाई हाल ही में पूरी की है. आगे की पढ़ाई के लिए भी वो तैयारी कर रहे हैं. कुर्बान किसी भी कीमत पर अब वापस इन हालातों में नहीं जाना चाहते हैं. उन्होंने जेएनयू प्रशासन और केंद्र सरकार को भी पत्र लिखा है कि अफगानी छात्रों के वीज़ा (Visa) की अवधि को बढ़ाया जाए.

कुर्बान के जैसे यहां करीब 25 ऐसे छात्र हैं, जो अफ़ग़ानिस्तान के हालात से बेहद डरे हुए हैं. वो अपने परिवार से लगातार संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं. सुल्तान भी इन्हीं में से एक हैं. सुल्तान कहते हैं कि अभी के हालात में कैसे वापस जाएंगे. पहले वापस जाने के लिए सोचते भी थे, लेकिन अभी तो परिवार के लोग मना कर रहे हैं कि वापस मत आओ, हालात ठीक नहीं हैं.

ADVERTISEMENT

AFGHANISTAN : जानिए कौन है मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर और हिब्तुल्लाह अख़ुंदज़ादा

वहीं, रहमोर अली को भारत मे करीब 3 साल हो गए हैं. वे MBA के छात्र हैं. अली अपने परिवार से लगातार संपर्क में हैं. वहां के हालात का जायजा ले रहे हैं. अली कहते हैं कि हमें फिक्र अपने परिवार की तो है ही, साथ में ये डर भी सता रहा कि अगर वीजा की अवधि नही बढ़ाई गई तो अफ़ग़ानिस्तान वापस जाना होगा.

ADVERTISEMENT

महिलाओं के लिए नर्क बना तालिबान, इन लड़कों के लिए कैसे खोलेगा स्वर्ग के दरवाज़े? तस्वीरों के जरिए समझिए अफगानिस्तान और तालिबान की जंग की कहानी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜