World Crime: सुपरमार्केट में मैसी को बदमाशों ने घेरा, पहले चलाई गोलियां फिर पकड़ा दी धमकी भरी चिट्ठी
Threaten Lionel Messi : अर्जेंटीना के रोसारियो शहर में दुनिया के महान फुटबॉलरों की जमात में से एक लियोनल मैसी को उनके ही ससुराल के एक सुपरमार्केट में बदमाशों ने घेर लिया...पहले गोली चलाईं और फिर धमकी भरी चिट्ठी देकर वहां से चलते बने। असल में ये प
ADVERTISEMENT
जाने माने फुटबॉलर और अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी लियोनल मैसी का सामना जुर्म से हो गया। अर्जेंटीना के रोसारियो शहर के एक सुपरमार्केट में लियोनल मैसी को कुछ बंदूकधारियों ने घेर लिया। हालांकि थोड़ी देर में उन बदमाशों ने मैसी को छोड़ तो दिया लेकिन साथ में छोड़कर गए एक धमकी भरे नोट की वजह से बदमाशों की दहशत वहीं रह गई। इस बात की पुष्टि बाद में रोसारियो पुलिस ने भी की है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लियोनल मैसी अपने परिवार के साथ अपने गृहनगर रोसारियो में एक सुपरमार्केट गए थे। वहीं उन्हें कुछ बंदूकधारी बदमाशों ने घेर लिया। बताया जा रहा है कि ये सुपर मार्केट लियोनल मैसी के ससुरालवालों का है। मगर खुलासा है कि बंदूकधारियों ने मैसी को धमकी देने से पहले बाकायदा उसका नमूना दिखाया और सुपरमार्केट में ताबड़तोड़ फायरिंग की। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने 14 से 15 राउंड तक सुपरमार्केट में फायर किए।
गनीमत ये रही कि बदमाशों की इस गोलीबारी से सुपरमार्केट में मौजूद कोई जख्मी नहीं हुआ, हालांकि सुपरमार्केट और उसकी साजवट को खासा नुकसान जरूर हो गया।
ADVERTISEMENT
हालांकि ये बात अभी तक साफ नहीं हो सकी है कि बदमाशों ने मैसी को क्यों धमकी दी और सुपरमार्केट में क्यों फायरिंग की।
रोसारियो पुलिस के मुताबिक मैसी को एक कार्डबोर्ड पर धमकी भरा नोट देकर बदमाश वहां से चले गए। कार्डबोर्ड पर जो बदमाशों ने धमकी लिखी वो और भी ज़्यादा हैरत भरी है। कार्ड बोर्ड पर लिखा था, ‘ लियोनल मैसी हम आपका ही इंतजार कर रहे थे...शहर का मेयर जावकिन असल में एक ड्रग डीलर है और वो कभी भी आपकी देख भाल नहीं कर सकता।
ADVERTISEMENT
जिस रोसारियो शहर में ये वारदात हुई वहां का मेयर पाब्लो जोवकिन है। रोसारियो अर्जेंटीना का तीसरा सबसे बड़ा शहर है। इसी बीच शहर के मेयर जावकिन ने मीडिया से कहा है कि रोसारियो शहर में हिंसा काफी बढ़ गई है और यहां माफिया बहुत सक्रिय है।
ADVERTISEMENT
अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स से 300 किलोमीटर दूर बसा रोसारियो शहर के मेयर का कहना है कि अपराध से निपटने के लिए यहां कई तरह के उपाय करने की जरूरत है। हालांकि इस वारदात के बाद लियोनल मैसी और उनकी पत्नी एंटोनेला ने किसी तरह की कोई टिप्पणी नहीं की।
उधर पुलिस का कहना है कि इस वारदात के सिलसिले में अब सुपरमार्केट के तमाम सीसीटीवी फुटेज के जरिए उन बदमाशों की पहचान और पड़ताल की जा रही है जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक ये पहला मौका है जब बदमाशों ने मैसी या उनके किसी रिश्तेदार को इस तरह से अपने निशाने पर लिया और धमकी दी है। हालांकि मैसी और उनका परिवार तो ज्यादातर विदेशों में ही रहता है लेकिन उनके रिश्तेदार उनके गृहनगर रोसारियो में ही रहते हैं लिहाजा उनकी हिफाजत करना बेहद जरूरी है।
लियोनल मैसी ने पिछली साल विश्व कप फुटबाल जीता था और खुद भी फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब हासिल किया था।
ADVERTISEMENT