देखें Video, वाराणसी : सिपाही ने दुकान से चुराया डिओडरेंट, फिर उसी दुकानदार को बेचा

ADVERTISEMENT

देखें Video, वाराणसी : सिपाही ने दुकान से चुराया डिओडरेंट, फिर उसी दुकानदार को बेचा
social share
google news

रोशन जायसवाल के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

UP CRIME NEWS : पुलिस वाला निकला चोर। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जब पुलिस वाले ने परचून की दुकान के रैक से ही डिओडरेंट की बोतल निकाल कर दुकानदार को ही बेच डाला।

पूरा वाक्या जानिए

ADVERTISEMENT

ये वाक्या वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के नगवा इलाके में स्थित परचून की दुकान पर हुआ। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें पुलिस की वर्दी में दिख रहे एक सिपाही ने दुकान के रैक से डिओडरेंट की बोतल निकालकर दुकानदार को बेच डाला। इसकी शिकायत नजदीकी लंका थाना के नगवा चौकी में कर दी गई है। इसके बाद पुलिस अपने चोर सिपाही की तलाश में जुट गई है।

सीसीटीवी में दिख रहा है कि एक सिपाही अपने सरकारी कार्बाइन बंदूक को कंधे पर लेकर दुकान में घुसा। फिर मौका पाकर रैक में रखे हुए 200 रुपए मूल्य के डिओड्रेंट को उठाकर अपने झोले में डाल लिया। जैसे ही दुकान मालकिन आई वैसे ही कुछ देर बाद वही डिओडरेंट की बोतल निकाल कर उसे बेच दी। फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज करके सिपाही की तलाश में जुट गई है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜