देखें Video, वाराणसी : सिपाही ने दुकान से चुराया डिओडरेंट, फिर उसी दुकानदार को बेचा
UP CRIME NEWS : देखें Video, वाराणसी : सिपाही ने दुकान से चुराया डिओडरेंट, फिर उसी दुकानदार को बेचा DO READ MORE AND LATEST CRIME NEWS AT CRIME TAK WEBSITE.
ADVERTISEMENT
रोशन जायसवाल के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
UP CRIME NEWS : पुलिस वाला निकला चोर। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जब पुलिस वाले ने परचून की दुकान के रैक से ही डिओडरेंट की बोतल निकाल कर दुकानदार को ही बेच डाला।
दुकान से परफ्यूम चुराकर दुकानदार को ही कॉन्स्टेबल ने बेच दिया...मामला पहुंचा थाने#Varanasi pic.twitter.com/6fbiyuUbr5
— raghawendra mishra (@raghwendra_one) May 11, 2022
पूरा वाक्या जानिए
ADVERTISEMENT
ये वाक्या वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के नगवा इलाके में स्थित परचून की दुकान पर हुआ। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें पुलिस की वर्दी में दिख रहे एक सिपाही ने दुकान के रैक से डिओडरेंट की बोतल निकालकर दुकानदार को बेच डाला। इसकी शिकायत नजदीकी लंका थाना के नगवा चौकी में कर दी गई है। इसके बाद पुलिस अपने चोर सिपाही की तलाश में जुट गई है।
सीसीटीवी में दिख रहा है कि एक सिपाही अपने सरकारी कार्बाइन बंदूक को कंधे पर लेकर दुकान में घुसा। फिर मौका पाकर रैक में रखे हुए 200 रुपए मूल्य के डिओड्रेंट को उठाकर अपने झोले में डाल लिया। जैसे ही दुकान मालकिन आई वैसे ही कुछ देर बाद वही डिओडरेंट की बोतल निकाल कर उसे बेच दी। फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज करके सिपाही की तलाश में जुट गई है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT