देखें वीडियो - पीएमओ का फर्जी अधिकारी बन पहुंचा जम्मू-कश्मीर
PMO Fake Officer: PM0 का फ़र्ज़ी निदेशक बनकर सिक्योरिटी से खिलवाड़ करने के आरोपी को धर दबोचा गया है। एक वीडियो वायरल हो रही है। इसमें दिख रहा है कि ये शख्स संवेदनशील जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कर्मियों के साथ मौजूद है।
ADVERTISEMENT
पीएमओ का फर्जी अधिकारी बन पहुंचा जम्मू-कश्मीर
PMO Fake Officer: PM0 का फ़र्ज़ी निदेशक बनकर सिक्योरिटी से खिलवाड़ करने के आरोपी को धर दबोचा गया है। एक वीडियो वायरल हो रही है। इसमें दिख रहा है कि ये शख्स संवेदनशील जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कर्मियों के साथ मौजूद है।
दरअसल, CID के इनपुट के बाद इनको धर लिया गया। ये पता लगाया जा रहा है कि कब से वो इस तरह का फर्जीवाड़ा कर रहा था? आरोपी का नाम किरण पटेल है। श्रीनगर पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया है। उसे एक फाइव स्टार होटल से अरेस्ट किया गया।
खुद को PMO का एडिशनल डायरेक्टर बता किरेण पटेल ने कश्मीर में फुल प्रोटोकॉल और सुरक्षा के साथ मौज की। अधिकारियों के साथ कई बैठकें कर ली। बताया जा रहा है कि ये सिलसिला Oct से शुरू हुआ था और फरवरी तक चला। ये ठग गुजरात से है। उसकी मंशा की जांच की जा रही है।
ADVERTISEMENT