देखें वीडियो - दिल्ली एयरपोर्ट पर प्लेन के नीचे आई कार

ADVERTISEMENT

देखें वीडियो - दिल्ली एयरपोर्ट पर प्लेन के नीचे आई कार
social share
google news

Delhi Airport News: दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक कार इंडिगो प्लेन के नीचे आ गई। हालांकि, इस दौरान कार प्लेन के पहिए से टकराने से बाल बाल बच गई और बड़ा हादसा टल गया। इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

यह हादसा एयरपोर्ट के T2 टर्मिनल के स्टैंड नंबर 201 पर हुआ। यहां Go First एयरलाइन की कार IndiGo के A320neo फ्लाइट के नीचे आ गई।

उधर, कार ड्राइवर का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराया गया, ताकि पता चल सके कि कहीं उसने शराब तो नहीं पी थी। हालांकि, टेस्ट निगेटिव पाया गया। हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ। प्लेन को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜