देखे वीडियो, नेपाल के मशहूर पब में नजर आए राहुल गांधी !
Watch the video, Rahul Gandhi was seen in the famous pub of Nepal! देखे वीडियो, नेपाल के मशहूर पब में नजर आए राहुल गांधी ! do read more and latest crime stories at crime tak website.
ADVERTISEMENT
Rahul Gandhi in Nepal: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों नेपाल के निजी दौरे पर हैं। राहुल गांधी का नेपाल दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें वो काठमांडु में नाइटक्लब में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमलावर हो गई है। ये वीडियो Lord of the Drinks, Nepal का है।
पहचान कौन ? Who are they ? pic.twitter.com/IDKBkjSg5A
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 3, 2022
बीजेपी ने किया रिएक्ट
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, 'राहुल गांधी क्या कर रहे हैं, यह उनका निजी मामला है, लेकिन जब राजस्थान के जोधपुर में हिंसा हो रही है, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, राजस्थान जल रहा है। इस पर चिंता व्यक्त करने के बजाय राहुल गांधी नेपाल में नाइटक्लब में पार्टी करते नजर आ रहे हैं, जबकि उन्हें भारत के लोगों के साथ उनकी समस्याओं के बारे में जानने के लिए होना चाहिए।'
ADVERTISEMENT
बीजेपी सोशल मीडिया इंचार्ज अमित मालवीय ने ट्वीट किया, 'जब मुंबई पर हमला हुआ था, तब भी राहुल गांधी नाइटक्लब में थे। अब जब उनकी पार्टी संकट में है, तब भी वे नाइटक्लब में हैं। उनमें निरंतरता है।'
ADVERTISEMENT