Crime news Hindi: वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी को हिरासत में लिया गया
वसीम रिजवी (WASIM RIZVI) उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी को हिरासत में लिया गया, Do read more क्राइम न्यूज़, crime news India, crime stories, वायरल वीडियो and viral crime photos on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
WASIM RIZVI UNDER DETENTION : हरिद्वार में हुई धर्म संसद में धर्मविशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इसे लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है। इस सिलसिले में हरिद्वार के कोतवाली पुलिस स्टेशन में स्वामी यति नरसिंहानंद और वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हरिद्वार में धर्मसंसद के दौरान हेट स्पीच के मामले में यह कार्रवाई हुई है।
क्या है पूरा मामला ?
ADVERTISEMENT
मामले में जानकारी देते हुए एस पी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, हरिद्वार ने बताया कि वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी को नारसन बॉर्डर से हिरासत में लिया है।
हाल ही में उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण देकर नफरत फैलाने संबंधी वायरल हो रहे वीडियो पर संज्ञान लेते हुए वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी और अन्य के खिलाफ कोतवाली हरिद्वार में धारा 153A IPC के अंतर्गत केस दर्ज किया था।
ADVERTISEMENT
हरिद्वार Hate Speech मामले की विवेचना SIT द्वारा की जा रही है। SIT द्वारा इसमें 05 अभियुक्तों को चिन्हित किया गया है, जिनके विरूद्ध विधि अनुसार कार्यवाही की जा रही है। कुछ टीवी चैनलों द्वारा इस मामले में 05 लोगों की गिरफ्तारी की खबर दिखायी जा रही है,जो गलत है।@ANI @ANINewsUP pic.twitter.com/pKFGg5tajH
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) January 14, 2022
उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट किया, “सोशल मीडिया पर एक धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण देकर नफरत फैलाने वाले वीडियो का संज्ञान लेते हुए वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी और अन्य के खिलाफ धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। 153ए आईपीसी कोतवाली हरिद्वार में और कानूनी कार्रवाई जारी है।"
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT