क्या ड्रग्स का पैसा क्रिप्टो करंसी में चुकाया ? एनसीबी को है शक, कर रही है जांच

ADVERTISEMENT

क्या ड्रग्स का पैसा क्रिप्टो करंसी में चुकाया ?एनसीबी को है शक, कर रही है जांच
social share
google news

तो क्या शाहरूख खान के बेटे आर्यन से जो ड्रग्स मिली है, उसका पैसा क्रिप्टो करंसी में चुकाया गया ? मायानगरी के बादशाह शाहरूख खान का बेटा जिस ड्रग्स कांड मे फंसा है उसकी जांच के तार अब भारत से बाहर भी जुडते दिख रहे है। एनसीबी को शक है कि जो ड्रग्स रेव पार्टी के लिए लाई गई थी उसका पैसा क्रिप्टो करंसी मे चुकाया गया। अब सवाल ये है कि ये पैसा किसने चुकाया और किसको। एनसीबी के सवालों की बौछार शाहरूख के बेटे और उसके दोस्तों पर हो रही है जो सात अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में है। एनसीबी इन तीन दिनों मे आर्यन से ये जानना चाहेगी कि

से किसने क्रूज पर पार्टी के लिए इनवाइट किया था ?

उसके दोस्तों के पास जो ड्रग्स मिला है उसका भुगतान किसने किया था ?

ADVERTISEMENT

गिरफ्तार किए गए पैडलर से उसका क्या संबंध है ?

वो कब से ड्रग ले रहा है और किन पैडलर्स से ड्रग्स लेता रहा है ?

ADVERTISEMENT

ड्रग्स लेने मे उसके साथी कौन कौन है ?

ADVERTISEMENT

और उन चैट का क्या राज है जो उसके मोबाइल से रिकवर किए गए हैं ?

गिरफ्तार लोगों से मिले सुराग के आधार पर सोमवार को एनसीबी ने दो ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया। पहले श्रेयस नायर को पकडा किया। उसने क्रूज़ पार्टी में 25 लोगों को ड्रग्स मुहैया करवाया था। कुछ घंटों के बाद ही जोगेश्वरी से दूसरे सेलेब्रिटी ड्रग पैडलर को पकडा गया। उससे पांच लाख की एमडी नाम नाम की ड्रग्स मिली। ये ड्रग पैडलर बिटक्वाइन में ड्रग्स का पैसा लेता था। ये इस मामले में दसवीं गिरफ्तारी थी। अभी गिरफ्तारियों की तादाद भी बढ सकती है और खुलासों की भी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜