...तो जेलेंस्की को हटाकर इसे यूक्रेन का राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं पुतिन! जानिए कौन है वो?

ADVERTISEMENT

...तो जेलेंस्की को हटाकर इसे यूक्रेन का राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं पुतिन! जानिए कौन है वो?
social share
google news

मौजूदा यूक्रेनियन राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्‍की पुतिन को पसंद नहीं करते, वो रूस से अलग अपनी पहचान बनाना चाहते हैं, यूरोपियन यूनियन का हिस्सा बनना चाहते हैं और नाटो में शामिल भी होना चाहते हैं। ये तमाम वजह काफी हैं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को गुस्सा दिलाने के लिए, लिहाज़ा तमाम दूसरी वजहों के अलावा वो इन सब वजहों की वजह से भी यूक्रेनियन राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्‍की को सत्ता से बेदखल करना चाहते हैं लेकिन सवाल ये है कि फिर पुतिन यूक्रेन की गद्दी पर किसको बिठाना चाहते हैं?

यूक्रेन की मीडिया का दावा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को हटाना चाहते हैं और उनकी जगह पर विक्टर यानुकोविच को यूक्रेन का राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफी करीब माने जाते हैं, रूस के लीक सीक्रेट दस्तावेज के मुताबिक यूक्रेन पर हमले की योजना 18 जनवरी को तैयार कर ली गई थी और इस संबंध में सेना को हरी झंडी मिल गई थी।

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने दस्तावेज जारी किए हैं, जिसमें बताया गया है कि 20 फरवरी से 06 मार्च तक जंग चलनी है। रूस और यूक्रेन के बीच जंग के दौरान यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच का नाम सुर्खियों में आने से काफी हलचल तेज हो गई है, यूक्रेनी खुफिया एजेंसी के मुताबिक रूस भगोड़े पूर्व राष्‍ट्रपति विक्टर यानुकोविच को वोलोडिमिर जेलेंस्‍की की जगह सत्ता की कुर्सी पर बैठाने की योजना बना रहा है।

ADVERTISEMENT

रिपोर्ट की मानें तो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तरफ से जल्द ही पूर्व राष्ट्रपति यानुकोविच को यूक्रेन में वापसी की अनौपचारिक तौर पर घोषणा कर सकते हैं। बताया जाता है कि 2004 के राष्ट्रपति चुनाव में भी व्लादिमीर पुतिन ने विक्टर यानुकोविच का समर्थन किया था, साल 2010 में राष्ट्रपति बनने के बाद विक्टर यानुकोविच का झुकाव रूस की तरफ साफ तौर से देखा गया था।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜