संदीप महेश्वरी ने डॉक्टर विवेक बिंद्रा को किया था एक्पोज, अब जुुबानी जंग पहुँची इस मोड़ पर

ADVERTISEMENT

संदीप महेश्वरी ने डॉक्टर विवेक बिंद्रा को किया था एक्पोज, अब जुुबानी जंग पहुँची इस मोड़ पर
संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा
social share
google news

Scam-Exposed : यूट्यूब पर अपनी बातों से लोगों को मोटिवेट करने वाले दो जानेमाने इनफ्लूएंसर संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच का झगड़ा अब और आगे बढ़ गया है। आठ दिन पहले शुरू हुए इस विवाद में दोनों ही तरफ से ताबड़तोड़ तरीके से एक दूसरे बातों के तीर छोड़े जा रहे हैं। और अपनी बात को सही साबित करने और दूसरे को गलत साबित करने के लिए वीडियो बनाए जा रहे हैं। आलम ये है कि दिन दोनों के बीच की इस लड़ाई में अब लोग भी मजा लेने लगे हैं। 

वीडियो से हुई जंग की शुरुआत

संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा की बीच छिड़ी इस जुबानी जंग की शुरुआत तब हुई जब संदीप महेश्वरी ने एक वीडिया बनाया। मोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पब्लिश किया जिसमें दो लड़के बात करते दिखाए गए हैं। एक लड़के ने कहा कि उसने 50,000 रुपये में खरीदा है. जबकि दूसरे ने 35,000 रुपये में खरीदने की बात कही। दोनों ने ही कहा कि इनके साथ गलत हुआ है। जबकि वादा किया गया था कि बिजनेसमैन बना देंगे लेकिन सेल्समैन बना दिया है। 

यूट्यूब इन्फ्लूएंसर के बीच छिड़ी जुबानी जंग

संदीप महेश्वरी ने स्कैम बताया

लड़के कहते दिखे कि उनके साथ गलत हुआ। जब उन्होंने ये कोर्स खरीदा तो उनसे कहा गया कि इसे एक प्रॉडक्ट की तरह अब दूसरे लोगों को बेचा जाए। यहां अब संदीप महेश्वरी की एंट्री होती है  जो कहते हैं कि ये स्कैम अब रुकना चाहिए। 

ADVERTISEMENT

वीडियो हटाने का दबाव

इसके बाद इस वीडियो को उन्होंने यूट्यूब कम्यूनिटी में पोस्ट कर दिया। अब यहां उनका कहना है कि उन पर वीडियो को हटाने का दबाव बनाया जा रहा है। इल्जाम संगीन लगाया कि कुछ लोग उनके घर भी आए। 

विवेक बिंद्रा की एंट्री

इसके बाद इस मामले में विवेक बिंद्रा की एंट्री होती है। और अपनी धमाकेदार एंट्री के साथ विवेक बिंद्रा यूट्यूब कम्यूनिटी पर पोस्ट करके संदीप महेश्वरी को खुली चुनौती देते हैं। सबसे दिलचस्प ये है कि डॉक्टर विवेक बिंद्रा ने संदीप महेश्वरी के जवाब में जो वीडियो बनाया उसमें वो बार बार उन्हें जानेमन के नाम से संबोधित करते हैं। 

ADVERTISEMENT

जानेमन क्यों पीछे पड़े हो

विवेक बिंद्रा ने महेश्वरी के लिए जवाबी वीडियो बनाया है. जिसमें वो बार बार उन्हें जानेमन कहते हैं. अपने वीडियो में विवेक बिंद्रा कहते हैं, 'आपने स्कैम बोला, मैं आपको जवाब देता हूं। आपने दूसरी साइड से नहीं पूछा, लोग आपको इतना प्यार करते हैं, उसका कैसे भी आप फायदा उठा लोगे?  आप स्कैम कह रहे दूसरी साइड तो पूछ लेते जानेमन।

ADVERTISEMENT

लाखों में हैं फॉलोअर्स

हैरानी की बात ये हैकि इस कलेश में शामिल दोनों दिग्गजों के फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स लाखों में हैं। मोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी के यूट्यूब पर 28 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं जबकि दूसरी तरफ मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर विवेक बिंद्रा के 21 मिलियन से भी ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। 

किसी का नहीं लिया था नाम

इस पूरे मामले में सबसे हैरानी की बात ये है कि जिस वीडियो को लेकर बवाल खड़ा हुआ उसमें किसी का भी नाम नहीं लिया गया था। न तो वीडियो में नजर आए लड़कों ने उस तथाकथित ‘बड़े यूट्यूबर’ का नाम लिया और न ही संदीप महेश्वरी ने यूट्यूब कम्युनिटी में पोस्ट किए गए वीडियो में किसा के नाम का जिक्र किया। तो फिर अचानक उसमें डॉक्टर विवेक बिंद्रा कहां से कूद गए। क्योंकि जब तक विवेक बिंद्रा ने बीच में कूदकर संदीप महेश्वरी को चुनौती नहीं दी तब तक किसी को भी दूसरे इन्फ्लूएंसर का नाम पता ही नहीं था। और अब सारा जमाना जानता है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜