विशाखापत्तनम में कार और दोपहिया वाहन की टक्कर, दंपति समेत तीन की मौत

ADVERTISEMENT

विशाखापत्तनम में कार और दोपहिया वाहन की टक्कर, दंपति समेत तीन की मौत
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Visakhapatnam Car Accident: विशाखापत्तनम में तेज गति से आ रही एक कार और एक दोपहिया वाहन की टक्कर हो जाने से एक दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कार में बैठे लोग कथित रूप से नशे की हालत में थे। यह दुर्घटना सोमवार देर रात बंदरगाह शहर से भीमिली की ओर जाने वाले मार्ग पर रेडिसन होटल के पास हुई। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विद्यासागर नायडू ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कार में सवार छह लोगों में से एक व्यक्ति की मौत हो गई और विपरीत दिशा से आ रहे दोपहिया वाहन पर बैठे दंपति की भी मौत हो गई।’’ 

दंपति समेत तीन लोगों की मौत

नायडू ने बताया कि कार में सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि शेष चार युवक फरार हैं। पुलिस ने बताया कि कार सवार युवक बेरोजगार स्थानीय निवासी हैं और वे नशे में थे। पुलिस ने कार से बीयर की बोतलें बरामद कीं। हादसे से पहले कार में सवार लोगों ने एक व्यक्ति का मोबाइल फोन छीन लिया था, क्योंकि उसने उनमें से एक युवक को बीयर की बोतल फेंकते देख लिया था। नायडू ने बताया कि कार सवार युवकों को लगा कि वह व्यक्ति पुलिस को इस बारे में सूचित कर देगा, इसलिए उन्होंने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। बाद में दुर्घटना हो गई।

हादसा नशे की हालत में लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और हादसा नशे की हालत में लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ। नायडू ने कहा कि फरार लोगों को हिरासत में लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜