Viral Video: चोर निकला पुलिस वाला, दुकान के बाहर सो रहे युवक का चुराया मोबाइल
kanpur Police Viral Video: कानपुर के महाराजपुर के छतमरा चौराहे का है. पेट्रोलिंग के दौरान लोगों की सुरक्षा करने वाले पुलिस ने ही सो रहे युवक का मोबाइल चुरा लिया. मोबाइल चोरी करने की पूरी घटना CCTV में
ADVERTISEMENT
kanpur Police Viral Video: चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस है तथा उन्हें बंद करने के लिए थाने-चौकी. यानी पुलिस से सभी लोगों को इंसाफ व सच्चाई की उम्मीद रहती है. पर तब क्या हो जब पुलिस ही चोरी करने लगे. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने निंद में सो रहे युवक का मोबाइल चुरा लिया.
आम आदमी फुटपाथ पर सो रहा था.
— Suraj Shukla (@suraj_livee) October 9, 2022
सुरक्षा के लिए पुलिस गश्त कर रही थी
पुलिसवालों ने आम आदमी का मोबाइल पार कर दिया...!!
कानपुर आउटर के थाना महाराजपुर में तैनात हैं ये पुलिसकर्मी..!!@Uppolice @adgzonekanpur pic.twitter.com/yruaq7rWdJ
घटना कानपुर के महाराजपुर के छतमरा चौराहे का है. पुलिस ने जांच शुरू की तो दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया. फुटेज देखकर पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए. पेट्रोलिंग के दौरान लोगों की सुरक्षा करने वाले पुलिस ने ही सो रहे युवक का मोबाइल चुरा लिया.
वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने का बाद पुलिस ने जांच की और कांस्टेबल की पहचान कर के लाइन हाजिर कर दिया गया.कांस्टेबल के साथ होमगार्ड का एक जवान भी मौके पर था. जल्द ही होमगार्ड जवान के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
पीड़ित नितिन सिंह ने आरोपी आरक्षक प्रगेश सिंह और होमगार्ड लाइक सिंह के खिलाफ महाराजपुर थाने में मोबाइल चोरी का मामला दर्ज कराया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT