Viral Video: वर्दी में महिला से मसाज कराते दरोगा का वीडियो वायरल, दरोगा सस्पेंड
Viral Video: वर्दी में महिला से मसाज कराते दरोगा का वीडियो वायरल, दरोगा सस्पेंड
ADVERTISEMENT
Viral Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj, Uttar Pradesh) में मसाज पार्लर (Massage Parlor) की महिला कर्मी के साथ मारपीट का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि एक बार दरोगा का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. इस वीडियो में दरोगा एक यूनिसेक्स मसाज पार्लर में महिला कर्मी से मसाज करा रहे हैं. मसाज के वक्त दरोगा वर्दी में हैं. वायरल वीडियो की जानकारी मिलने पर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने दरोगा को निलंबित कर दिया है. यह घटना भी सिविल लाइंस इलाके की है.
बता दें कि दो दिन पहले सिविल लाइंस के हॉट स्टफ चौराहे के पास स्थित मसाज पार्लर में महिला कर्मचारी से बदसलूकी करते दरोगा कलीमुल्लाह का वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस ने इस मामले में दरोगा कलीमुल्लाह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि सिविल लाइंस इलाके में ही एक अन्य दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है.
इस वीडियो में सुभाष चौराहा चौकी पर तैनात दरोगा राकेश चंद्र शर्मा एक यूनिसेक्स मसाज पार्लर में कुर्सी पर बैठे हैं. वहीं एक महिला उनकी मसाज कर रही है. कोई व्यक्ति जब यह वीडियो बना रहा था तो वह महिला कर्मी उसे देखकर मुस्करा भी रही है. इससे जाहिर होता है कि महिला को पता है कि दरोगा का वीडियो बनाया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
एसपी सिटी ने की थी मामले की जांच
बताया जा रहा है कि यह मामला एक सप्ताह पहले का है. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा को मामले की जांच करने को कहा. वहीं जांच रिपोर्ट आने के बाद शुक्रवार की देर रात एसएसपी ने दरोगा राकेश चंद्र शर्मा को निलंबित किया है.
ADVERTISEMENT