विनेश फोगाट हुई साजिश का शिकार? 100 ग्राम के वजन से दबकर 140 करोड़ भारतीयों का सपना हो गया चकनाचूर
Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक खेलों से भारतियों का दिल तोड़ने वाली खबर क्या आई एक के बाद एक सवालों ने सिर उठा लिया। महिला पहलवान विनेश फोगाट को ओलंपिक की फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में डिसक्वालिफाई कर दिया गया क्योंकि उनका वजन 50 किलोग्राम वर्ग के लिए तय मानक के मुताबिक नहीं था। वो अपने तय वजन से 100 ग्राम ज्यादा भारी निकली। इस खबर के बाद ये बात उठने लगी है कि क्या विनेश किसी साजिश का शिकार हुईं
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
बुधवार को किए गए वजन में ज्यादा वजन निकला
नियम के मुताबिक विनेश को खाली हाथ वापस आना होगा
परिवार के लोगों ने लगाया विनेश के साथ साजिश आरोप
Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट के साथ किसने रची साजिश? वो कौन है जिसकी गलती का खमियाजा भारत की इस महिला पहलवान को चुकाना पड़ा? क्या किसी 'गद्दार' के दांव से चित हो गई विनेश फोगाट? ये किसका दांव है जिसकी वजह से विनेश फोगाट को ओलंपिक में डिसक्वालिफाई हो गई? किसने छीन लिया विनेश फोगाट के हाथों से मेडल? ये तमाम सवाल उस वक्त उठ खड़े हुए जब पेरिस ओलंपिक से हिन्दुस्तानियों का दिल तोड़ने वाली खबर आई। जिस महिला पहलवान से पूरा देश गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाकर मंगलवार की रात में सोया बुधवार की सुबह जब उसकी नींद टूटी तो ओलंपिक के दंगल में सोना जीतने का सपना भी टूट चुका था।
140 करोड़ लोगों के सपनों पर भारी पड़ा 100 ग्राम
खबर ये सामने आई है कि पेरिस ओलंपिक से महिला पहलवान विनेश फोगाट को अब खाली हाथ वापस आना पड़ेगा। क्योंकि उसे वजन के मामले में डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। खुलासा ये हुआ है कि सेमीफाइनल मुकाबले के बाद बुधवार की सुबह जब विनेश फोगाट का वजन किया गया तो 50 किलोग्राम से उसका वजन करीब 100 ग्राम ज्यादा निकल गया। ये वजन इतना ज्यादा था कि 140 हिन्दुस्तानियों का सपना इस वजन के भार से चकनाचूर हो गया।
फोगाट को अयोग्य घोषित किया गया
विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित किया गया, ऐसे में भारत के ओलंपिक अभियान को तगड़ा झटका लगा है। सूत्रों ने बताया कि उनका वजन 50 किलो से मेल नहीं खा रहा था। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने कहा यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर साझा करता है। रात भर टीम की तरफ से किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद बुधवार की सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम ज्यादा निकला। फिलहाल ओलंपिक के चीफ डी मिशन की तरफ से चुप्पी साध ली गई है। जबकि भारतीय ओलंपिक संघ और भारतीय कुश्ती महासंघ ने इस कहा है कि इस फैसले के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।
ADVERTISEMENT
क्या कहता है UWW का नियम
यूडब्ल्यूडब्ल्यू (United World Wrestling) के नियमों के मुताबिक अगर कोई एथलीट वजन माप में भाग नहीं लेता है या असफल हो जाता है, तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा और बिना रैंक के अंतिम स्थान पर रखा जाएगा।
परिवार ने लगाया साजिश का आरोप
इसी बीच फोगाट फैमिली ने फेडरेशन पर आरोप लगाया है कि ये विनेश के खिलाफ साजिश रची गई है। विनेश फोगाट के घरवालों ने याद दिलाया कि ओलंपिक में जाने से पहले विनेश ने एक बात सही थी कि उसे ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई करवाने के लिए कोई भी साजिश रची जा सकती है।
परिवार को लोगों का कहना है कि अप्रैल के महीने में विनेश फोगाट ने एशियाई ओलंपिक क्वालिफाई टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही विनेश ने ये आरोप लगाया था कि उसके खिलाफ कोई भी साजिश हो सकती है। विनेश ने कहा कि मुमकिन है कि उसे पानी में कुछ मिलाकर पिलाया जा सकता है जिससे डोप टेस्ट में ही वो डिस्क्वालिफाई हो जाए।
ADVERTISEMENT
ससुर ने कहा मैट पर नहीं हरा सके तो साजिश से हरा दिया
ऐसे में ओलंपिक के फाइनल से पहले किए गए वजन में उसका वजन तय मानक से ऊपर निकलना भी सामान्य नहीं माना जा सकता। लिहाजा ये सवाल भी उठने लगे हैं कि कहीं विनेश फोगाट सचमुच किसी साजिश का शिकार हुई या फिर ये सब कुछ महज इत्तेफाक है। हरियाणा के चरखीदादरी की रहने वाली विनेश का ससुराल सोनीपत में है। ओलंपिक में डिस्क्वालीफाई होने के बाद विनेश के ससुर राजपाल राठी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विनेश को लेकर पेरिस से आई खबर सुनकर दिल बैठ गया और आंखों में पानी आ गया।
ADVERTISEMENT
खेलों में सियासत का इल्जाम
विनेश के ससुर ने कहा कि ऐसा लगता है कि खेलों में भी राजनीति की जा रही है। कुछ लोग शुरू से ही उसके पीछे लगे हुए हैं कि कैसे उसको हराया जाए। ससुर ने कहा कि जब विनेश को मैट पर नहीं हरा पाए तो राजनीति करके उसकी टांग खींची जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर वजन 100 ग्राम ज्यादा था तो 10 मिनट का समय मिलना चाहिए था, लेकिन यह साजिश के जरिए ये सब कुछ किया जा रहा है। बेटी ने जिंदगी भर इस पल के लिए मेहनत की और उसे साजिश कर बाहर कर दिया गया।
ADVERTISEMENT