नाजायज संबंध के शक में गांव वालों ने युवक युवती को ये तालिबानी सजा दी!
UP CRIME NEWS
ADVERTISEMENT
तालिबान की मौजूदगी सिर्फ अफगानिस्तान में ही नहीं है बल्कि भारत में भी कई ऐसे लोग हैं जो तालिबानी फरमान जारी करते रहते हैं.
एक लड़का और एक लड़की को किस तरीके से रहना चाहिए कैसे बातें करनी चाहिए कितनी डिस्टेंस मेंटेन करके रखना चाहिए जब वो बाहर निकल रहे हों.
ऐसा ही एक मामला सामने आया है UP के रामपुर से यहां पर एक युवक और युवती को आपस में बात करना इतना भारी पड़ गया कि लोगों ने शक के आधार पर दोनों को घेरकर अलग-अलग पेड़ों में बांध लिया और फिर इंसानियत की सारी हदें पार करते हुए तालिबानी सजा देते हुए उनको मारा पीटा.
ADVERTISEMENT
दरअसल उत्तराखंड रुद्रपुर के रहने वाले एक शख्स जिसकी जमीन रामपुर के गांव अहमदाबाद है वो वहां पर उपनी खेती के सिलसिले 1 सप्ताह पहले वह अपने खेत पर आया हुआ था. शाम ढल चुकी थी इसी बीच गांव के रास्ते पर उसकी मुलाकात वहीं की एक युवती से हो गई. जो कि उसकी दोस्त थी. जाहिर है दोनों बहुत दिनों के बाद मिले थे तो उनमें बातें होने लगी.
वो बात कर ही रहे थे कि अचानक गांव के कुछ लोग वहां आ धमके. दोनों का आपस में बातें करते देख उनको फटकारने लगे और अपनी बीमार मानसिकता का परिचय देने लगे. उनमें से कुछ लोग उत्तेजित हो गए और दोनों को शक के आधार पर घेर लिया. फिर दोनों को अलग-अलग पेड़ों से रस्सी की मदद से बांध बांध दिया.
ADVERTISEMENT
इनकी बेशर्मी की हद यहीं खत्म नहीं हुई बल्कि लोगों ने हैवानियत दिखाते हुए दोनों युवक युवती को जमकर पीटना शुरू कर दिया . दोनों चिल्लाते रहे, कि हमने ऐसा कुछ भी नहीं किया हम पर रहम करो हमें जाने दो.
ADVERTISEMENT
लेकिन गांववालों को उपर जरा भी तरस नहीं आया. वो उनको बेतहाशा पीटते रहे. इसी के साथ लोगों में डर बना रहे इसके लिए बकायदा उन्होंने वीडियो भी बना ली और उसको वायरल कर दी.
जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस हरकत में आई और फौरन पुलिस ने एक्शन लेते हुए इस मामले में 5 मेन आरोपीयों के साथ 19 लोगों पर FIR दर्ज की और उनको अरेस्ट कर लिया. और पीड़ित युवक युवती से संपर्क किया.
जिसके बाद युवक ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह 17 सितंबर को शाम को 7:00 बजे थाना बिलासपुर के अहमदाबाद आ रहा था. अहमदाबाद में उसकी कुछ जमीन निजी है और कुछ जमीन उसने ठेके पर ले रखी है.
रास्ते में उसे एक स्थानीय महिला मिली. उससे बातें करने लगा तभी वहां पर महिला के जेठ और परिजन आ गए. उन्हें यह शक हुआ कि दोनों के बीच अवैध संबंध है. इस वजह से उन्होंने दोनों के साथ मारपीट की.
आपको बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब किसी लड़का-लड़की को शक के आधार पर पीटा गया है, ऐसे कई मामले हमारे देश में भरे पड़े हैं जब लड़का लड़की एक साथ कहीं पर दिख जाए तो लोग अपनी मर्जी से उन पर फैसले सुनाने लग जाते और तालिबानी फरमान के मुताबिक उनको उनके किए की सजा देते हैं.
ADVERTISEMENT