Video : यूपी के पीलीभीत में 6 घंटे दीवार और छत पर घूमता रहा बाघ!

ADVERTISEMENT

Video : यूपी के पीलीभीत में 6 घंटे दीवार और छत पर घूमता रहा बाघ!
पीलीभीत में देर रात एक बाघ जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में घुस गया
social share
google news

सौरभ पांडे के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत में देर रात एक बाघ जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में घुस गया। इससे अचानक पूरे इलाके में एक तरफ दहशत फैल गई, दूसरी तरफ कई लोग बाघ का वीडियो बनाते भी नजर आए। जहां बाघ था, उसे इलाके को रस्सी और तार आदि के जरिए सील कर दिया गया। वन विभाग के कर्मचारी और माधोटांडा पुलिस भी मुस्तैद है। अभी तक बाघ को पकड़ा नहीं जा सका है।

ये बाघ पीलीभीत के कलीनगर तहसील क्षेत्र के अटकोना में नजर आया। यहां बीती रात डेढ़ बजे के करीब एक बाघ देखा गया। इसके बाद लोग सतर्क हो गए। वन विभाग और पुलिस को सूचित किया गया। इसके बाद कई लोग बाघ की वीडियो बनाते हुए नजर आए। बच्चों को घरों में छिपा कर रखा गया है। पूरे इलाके में दहशत बरकरार है।

ADVERTISEMENT

बाघ एक घर के पास दीवार पर चढ़ गया। वो उसी दीवार पर कई घंटों तक मौजूद रहा। कभी वो बैठता, कभी उठता और कभी दीवार के ऊपर घूमता। वन विभाग की टीम बाघ को रेस्क्यू करने में जुटी हुई है। वन विभाग के कर्मचारी और माधोटांडा पुलिस भी मुस्तैद है। जहां बाघ देखा गया है, उस इलाके को सील कर दिया गया है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜