VIRAL VIDEO : 'तूने मेरे घर में क्या देख कर हाथ डाला', फिर कर दिया मुंह काला!
VIDEO : RAJASTHAN VIRAL NEWS : 'तूने मेरे घर में क्या देख कर हाथ डाला', फिर कर दिया मुंह काला! Get more latest crime news Hindi, crime story and viral video on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
RAJASTHAN VIRAL NEWS : राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में सन कर देने वाली खबर सामने आई है। एक शख्स को प्यार करने की सजा मिली है। प्रेम प्रसंग की वजह से पहले युवक के बाल काटे गए फिर उसका मुंह काला करके जूतों की माला पहनाई गई। इसके बाद उसे गांव में घुमाया गया।
पूरा मामला जानिए
ये मामला करेड़ा थाने से मात्र 400 मीटर दूर कालवेलिया बस्ती में सामने आया। जब कालवेलिया बस्ती के लोगों को पता चला कि युवक उनके गांव की लड़की से प्यार करता है तो उन्होंने उसका अपहरण कर लिया। उसे बंधक बनाकर कालवेलिया बस्ती में रखा। युवक के पहले बाल काटे, फिर उसका मुंह काला किया और बाद में जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया।
ADVERTISEMENT
Crime News in Hindi: इस घटना को युवती के परिजनों ने गांव वालों के साथ मिलकर अंजाम दिया। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली, उन्होंने मौके पर पहुंच कर युवक को छुड़वाया और वापस घर पहुंचाया। इस मामले में दो महिलाओं सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल जांच जारी है।
ADVERTISEMENT