मदरसे में बच्चों को ज़ंजीर से बांधने का वीडियो वायरल ! पुलिस तक पहुंची मदरसे में बच्चों को बांधने की शिकायत

ADVERTISEMENT

मदरसे में बच्चों को ज़ंजीर से बांधने का वीडियो वायरल !पुलिस तक पहुंची मदरसे में बच्चों को बांधने क...
social share
google news

अकरम खान के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

पूरा मामला जानिए

एक वीडियो से अलीगढ़ में टेंशन हो गई है। दरअसल, वहां एक मदरसे में बच्चों को जंजीर से बांधने का कथित वीडियो वायरल हो रहा है। आरोप है कि मदरसा संचालक बच्चों के साथ क्रूर तरीके से पेश आता है। वहीं कुछ लोगों के मुताबिक जो ज़ंजीरों वाली वीडियो वायरल हुआ है, वह कई साल पुराना है। ना ही उसमें बच्चे हैं, जबकि शिकायत करने वाले दोनों लोगों का कहना है कि मदरसा संचालक बच्चों से पैसे मंगवाते हैं। सोमवार को जब मौलाना बच्चों के साथ मारपीट कर रहे थे, तो उन लोगों ने वहां जाकर बच्चों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उनके साथ भी मारपीट कर दी गई। फिलहाल, पुलिस वायरल वीडियो की सत्यता जांच कर इस मामले में कार्रवाई करने की बात कर रही है।

ADVERTISEMENT

शिकायतकर्ता वसीम और रिजवान का कहना है कि मदरसे का मौलवी एक दबंग किस्म का व्यक्ति है। वो बच्चों से मार पीट करता है। सोमवार को जब बच्चों के रोने की आवाज़ें आईं तो उन्होंने वहां जाकर देखा कि बच्चों को मदरसे में बांधकर कर रखा गया था। जब उन दोनों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ भी मदरसे में मारपीट की गई है। इसकी शिकायत उन दोनों ने थाने में आकर की। कोतवाली थाना इलाके के भुजपुरा में मौजूद उस मदरसे का संचालक फाईमुद्दीन नाम का व्यक्ति है।

मदरसे के पक्ष में भी लोग

ADVERTISEMENT

वहीं मदरसे के पक्ष में आए कुछ लोगों ने कहा कि बच्चों के पैर में जंजीरें बांधने का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह अभी का नहीं है। पुराने समय में जो बच्चे शैतान होते थे। मदरसे से भाग जाते थे। उनके साथ ऐसा किया जाता था। बच्चों के माता पिता खुद ये कहते थे कि बच्चे यहां से नहीं जाने चाहिए, इसलिए ऐसा किया जाता था। ऐसे ही न जाने कितने बच्चे यहां से हाफ़िज़ हो गए और पढ़कर चले गए। ये मदरसा कम से कम 15 से 20 साल पुराना है। लोगों का कहन है कि इस मदरसे में किसी भी प्रकार की खुराफ़ात आज तक नहीं हुई है।

ADVERTISEMENT

सोमवार सुबह एक झगड़ा हुआ था, जिसमें दो आदमी वसीम और राजा इन बच्चों के कुरान उठा कर ले गए थे, इसलिए झगड़ा हुआ था। मदरसे के पक्ष में कुछ लोगों ने ये भी कहा कि कुछ माता-पिता खुद वहां आकर अपने बच्चे के पैरों में ज़ंजीरें बांध देते हैं ताकि वो भाग न पाएं या भाग कर किसी दूसरे माहौल में न पड़ जाएं।

पुलिस का क्या कहना है

इस मामले पर सीओ सिटी 1 राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिखाई पड़ रहा है कि बच्चों के पैर में ज़ंजीरें पड़ी हुई हैं। ये वीडियो कब का है? किस जगह का है? और इसमें कौन कौन लोग दिखाई पड़ रहे हैं? ये सभी जानकारी जुटाई जा रही है। जांच के बाद इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜