Video: कैसे हुआ चंद्रशेखर आजाद पर हमला? सुनिए हमले की पूरी कहानी चंद्रशेखर की जुबानी
Shocking Attack Story: मुश्किल से 20 सेकेंड के अंदर 3 से 4 गोली चली जिस गाड़ी से गोली चल रही थी वह मुझसे पीछे चल रही थी और वह 5 से 10 मीटर दूर पर खड़ी हो जाती है और उसे एक लड़का झूलता हुआ निकलता है।
ADVERTISEMENT
Shocking Attack Story: भीम आर्मी प्रमुख एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद पर बुधवार को हुए जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। चन्द्रशेखर के साथी मनीष कुमार की तहरीर पर कार सवार अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। गौरतलब है कि आजाद पर बुधवार शाम को देवबंद में कार सवार हमलावरों ने जानलेवा हमला किया था,जिसमें वह घायल हो गए थे।
चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ। चंद्रशेखर ने आपबीती बताई। मैं दिल्ली से वापस आ रहा था एक साथी कार्यकर्ता की माताजी की मौत हो गई थी मैं उनके घर गया और वहां से वापस लौटा। मुझे एक संत की डेथ हो गई थी उनके दर्शन में जाना था और मैं मुश्किल से 50 मीटर आगे बढ़ा था एक फोन देख रहा था तभी गोली चली शीशे से टकराई और शीशा ब्लास्ट हो गया।
मुश्किल से 20 सेकेंड के अंदर 3 से 4 गोली चली जिस गाड़ी से गोली चल रही थी वह मुझसे पीछे चल रही थी और वह 5 से 10 मीटर दूर पर खड़ी हो जाती है और उसे एक लड़का झूलता हुआ निकलता है और वह मुझ पर फायरिंग करता है।इस बीच में मनीष गाड़ी आगे बढ़ाता है और यू टर्न लेकर के गाड़ी वापस लाता है और जब उन्हें पता चला कि मैं जिंदा हूं।
ADVERTISEMENT