Video Badaun Double Murders Case Update: 'दोनों भाइयों को मारने के बाद मुझे भी पकड़ रहा था', बदायूं कांड में साजिद के हाथों से छूटकर बचे बच्चे ने बताई आपबीती

ADVERTISEMENT

Video Badaun Double Murders Case Update: 'दोनों भाइयों को मारने के बाद मुझे भी पकड़ रहा था', बदायूं...
Badaun Murders Case
social share
google news

संतोष शर्मा के चिराग गोठी के रिपोर्ट

Badaun Murders Case Update: यूपी के बदायूं में दो बच्चों की हत्या करने वाले साजिद को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। अब इस मामले में साजिद के हाथों से जिंदा बचे बच्चे ने वो खौफनाक पल साझा किए, जो उस पर बीते। बच्चे ने बताया कि वारदात के समय दो आरोपी साजिद और जावेद मौजूद थे। बच्चे ने बताया कि साजिद ने पहले बड़े भाई से चाय मंगवाई थी और फिर छोटे वाले से पानी मंगवाया था। जब बड़ा भाई चाय लेकर आया तो उसको मार दिया और फिर छोटा आया तो उसे भी मार दिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस घटना का एक ही आरोपी है। घटना के बाद उग्र भीड़ ने आगजनी की। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है।

बच्चे ने आजतक से कहा, 'जब मैं ऊपर गया तो साजिद ने मेरा मुंह पकड़ लिया और तभी उन्होंने चाकू मार दिया, जिसमें मुझे चोट लग गई। फिर मैं धक्का देकर नीचे भागा और मम्मी के साथ बाहर आकर दरवाजा बंद कर दिया। जब मैं छत पर गया था तो वो दोनों भाइयों को मार चुका था और गेट बंद कर रहा था। उन्होंने मुझे देखा तो मुझे भी मारने की कोशिश की। मैं तभी उन्हें धक्का देकर भाग गया था।'

ADVERTISEMENT

घटना बदायूं के सिविल लाइंस थाना इलाके की बाबा कॉलोनी की है, जहां साजिद रहता था। उसके घर के सामने वाले मकान में विनोद कुमार नाम का शख्स रहता है। उसके तीन बच्चे है। मंगलवार देर शाम साजिद विनोद के घर आया था। इस दौरान उसने विनोद की पत्नी से पांच हजार रुपयों की मांग की। विनोद की पत्नी ने उसे पांच हजार रुपये दे दिए। उसके बाद उसने कहा कि उसकी तबीयत थोड़ी सही नहीं लग रही है और ऐसा कहते हुए वो घर में ऊपर चला गया। छत पर दोनों बच्चे आयुष और युवराज थे, जहां उसने दोनों की हत्या कर दी।

बाद में पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜