शिमला में हुआ बड़ा हादसा, खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग उपमंडल में एक वाहन के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
ADVERTISEMENT
Shimla Accident News
Shimla Accident News : हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग उपमंडल में एक वाहन के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा मंगलवार को खानेवाली इलाके के पास हुआ। चंडीगढ़ के पंजीकरण नंबर वाली कार में चार लोग सवार थे।
पुलिस ने कहा कि ठियोग के एक अस्पताल में चिकित्सकों ने अर्चना (28) और अंकिता (34) को मृत घोषित कर दिया, जबकि मां-बेटे, शकुंतला (55) और अशोक (34) को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने कहा कि अंकिता अशोक की पत्नी थी और दुर्घटना के वक्त गाड़ी चला रही थी जबकि अर्चना ने कार में लिफ्ट ली थी।
पीटीआई
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT