वेदिका का मर्डर, लापता सहेली और चाचा के सवाल पर पुलिस की चुप्पी, सात घंटे तक शहर में गाड़ी घुमाता रहा प्रियांश
vedika thakur murder case : मध्य प्रदेश के जबलपुर में वेदिका ठाकुर के मर्डर की गुत्थी और उलझ गई है जब ये बात सामने आई कि उसकी सहेली पायल घटना की चश्मदीद है लेकिन वारदात के बाद से लापता।
ADVERTISEMENT
vedika thakur murder case : मध्य प्रदेश के जबलपुर में 24 साल की एमबीए छात्रा वेदिका ठाकुर की दस दिन के बाद हुई मौत ने हड़कंप मचा दिया है। क्योंकि वेदिका के चाचा अशोक ठाकुर ने जो सवाल उठाए उन सवालों का सामना खुद पुलिस भी नहीं कर पा रही है। क्योंकि अब इस मामले में वेदिका की एक सहेली पायल का जिक्र भी सामने आने लगा है और वो फिलहाल लापता है।
कहां लापता है वेदिका की सहेली
वेदिका के चाचा का कहना है कि जिस वक़्त वेदिका को गोली लगी थी उस वक़्त उसकी सहेली पायल भी वहां मौके पर मौजूद थी तो फिर वो अब कहां है। घटना के बाद से वो क्यों गायब है जबकि वेदिका अपनी सहेली पायल के साथ ही बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा से मिलने के लिए उसके दफ्तर पहुँची थी।
वेदिका के चाचा ने उठाए सवाल
वेदिका के चाचा अशोक ठाकुर का कहना है कि 16 जून को वेदिका और पायल दोपहर साढ़े 12 और एक बजे के बीच प्रियांश विश्वकर्मा के दफ्तर में पहुँची थी। इसके बाद उनकी भतीजी वेदिका को गोली मारी गई। लेकिन गोली चलने की इस घटना के बाद से ही पायल का कहीं कोई अता पता नहीं चल रहा। जबकि प्रियांश विश्वकर्मा गोली से बुरी तरह से जख्मी वेदिका को कार में डालकर करीब सात घंटे तक शहर की सड़कों पर घूमता रहा। इसके बाद वो अपने जानने वाले बड़ेड़िया के अस्पताल में शाम 6 बजे छोड़कर फरार हो गया।
ADVERTISEMENT
सामने रखा प्रियांश का पार्टी से लिंक
वेदिका के चाचा ने प्रियांश विश्वकर्मा और उससे सियासी लिंक का पूरा कच्चा चिट्ठा सामने रख दिया। उनका कहना है कि प्रियांश विश्वकर्मा से बीजेपी पल्ना नहीं झाड़ सकती क्योंकि शहर में विधायकों के साथ और राज्य के मुख्यमंत्री के साथ उसके पोस्टर लगते रहे हैं। अब बीजेपी साफ साफ पल्ना झाड़ते हुए कह रही है कि वो पार्टी का सदस्य नहीं है।
क्या है सात घंटे का राज
जांच के दौरान पता चला है कि प्रियांश करीब सात घंटे तक अपनी गाड़ी में डालकर घायल वेदिका को लेकर घूमता रहा। इसके अलावा उसने घटना स्थल पर सबूतों को मिटाने की भी कोशिश की। इतना ही नहीं प्रियांश ने न सिर्फ सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर अपने साथ ले गया बल्कि जिस पिस्तौल से गोली मारी थी उसे भी साथ में लेकर फरार हुआ था।
ADVERTISEMENT
पोस्टमॉर्टम के दौरान निकली गोली
वेदिका की मौत के बाद डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम के दौरान उसके शरीर से गोली निकाली जो उसकी पीठ में धंसी हुई थी। उस गोली को अब पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने गोली की जांच के लिए उसे एफएसएल टीम के पास भेज दिया है। जिसकी इस बात की जांच की जाएगी कि जिस गोली से वेदिका की जान गई वो प्रियांश की पिस्तौल से ही निकली है?
ADVERTISEMENT
कैसे चली थी गोली
इस पूरे मामले में सबसे हैरान करने वाला पहलू यही है कि अभी तक ये साफ नहीं हो सका कि वेदिका की जान लेने वाली गोली धोखे से चली थी या फिर उसे जान बूझकर मारी गई थी। यानी गोली चलने के पीछे की असली वजह क्या है।
बेहद मामूली परिवार की है वेदिका
वेदिका ठाकुर का ताल्लुक जबलपुर के एक बेहद मामूली परिवार से था…उसके परिवार में उसकी मां के अलावा एक भाई और दो बहने हैं। वेदिका के पिता की भी गोली लगने से ही मौत हुई थी जबकि उसकी मां घर संभालती हैं। वेदिका के पिता अपेक्स बैंक में गार्ड की नौकरी करते थे और नौकरी के दौरान एक गार्ड ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। इसके बाद ही वेदिका के भाई को पिता की जगह नौकरी मिली है।
ADVERTISEMENT