वाराणसी पुलिस ने सपा विधायक अबू आजमी के खिलाफ बेनामी संपत्ति मामले में शिकायत दर्ज करायी, जांच जारी

ADVERTISEMENT

वाराणसी पुलिस ने सपा विधायक अबू आजमी के खिलाफ बेनामी संपत्ति मामले में शिकायत दर्ज करायी, जांच जारी
जांच जारी
social share
google news

Varanasi Crime News: समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आजमी तथा अन्य के खिलाफ कथित बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग के हालिया छापेमारी बाद वाराणसी विकास प्राधिकरण ने एक स्थानीय रियल एस्टेट कंपनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है।

जालसाजी और धोखाधड़ी का आरोप 

प्राधिकरण ने अपनी शिकायत में कंपनी ‘विनायक निर्माण प्राइवेट लिमिटेड’ पर जालसाजी और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने आयकर विभाग की लखनऊ स्थित जांच इकाई के निर्देशों और एक आधिकारिक पत्र पर कार्रवाई की और कंपनी के खिलाफ वाराणसी पुलिस को एक शिकायत भेजी।

रिश्तेदारों के नाम पर फ्लैट और जमीन

उन्होंने बताया कि कंपनी के खिलाफ वाराणसी पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468 एवं 471 के तहत बुधवार को मामला दर्ज किया है। जांच के दौरान पता चला कि अजमगढ़ में कुछ करीबी सहयोगियों और रिश्तेदारों का रियल एस्टेट कारोबार में अच्छा खासा निवेश है. आयकर उपनिदेशक डीपी सिंह के नेतृत्व में चार टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग कार्रवाई की. बाबतपुर हवाई अड्डे के पास मूल्यवान भूमि, फर्जी फर्म, विनायक प्लाजा में दुकानें और अजमगढ़ के कुछ करीबी सहयोगियों और रिश्तेदारों के नाम पर शिवपुर में वरुणा गार्डन में पट्टे पर दिए गए फ्लैटों पता चला.

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜