ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर टीम कर रही है सर्वे, बाहर थमा बवाल

ADVERTISEMENT

ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर टीम कर रही है सर्वे, बाहर थमा बवाल
social share
google news

समर्थ श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

VARANASI NEWS : वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद में टीम सर्वे और वीडियोग्राफी कर रही है। टीम में कोर्ट कमिश्नर सहित हिंदू और मुस्लिम पक्ष के वादी और वकील शामिल हैं। अब परिसर के बाहर शांति हो चुकी है, जब यहां टीम पहुंची थी तो दोनों पक्षों की ओर से जमकर नारेबाजी की गई थी।

क्यों हो रहा है सर्वे ?

ADVERTISEMENT

CRIME NEWS IN HINDI : दरअसल आज जुमे की नमाज थी, इसलिए जब टीम वहां सर्वे करने के लिए पहुंची तो लोग ज्ञानवापी मस्जिद पहुंच गए और उन्होंने जमकर नारेबाजी की। हालांकि वहां काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।

अजय कुमार मिश्रा, जो कि वकील कमिश्नर अदालत की तरफ से नियुक्त किए गए हैं, ने अपनी और साथ-साथ सर्वे किए गए सभी सामानों की सुरक्षा की गुहार लगाई थी जिस पर अदालत ने सुरक्षा की जिम्मेदारी वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट को दी थी।

ADVERTISEMENT

ज्ञानवापी मस्जिद की संस्था अंजुमन इंतजामिया मसाजिद के वकील ने कहा था कि इस सर्वे में जिस श्रृंगार गौरी मंदिर की बात की जा रही है पहले पूछा जाएगा कि वो मंदिर है कहां? मस्जिद के परिसर में ऐसा कोई मंदिर या कोई विग्रह मौजूद नहीं है।

ADVERTISEMENT

अदालत ने दिया था आदेश

काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद मामले में नया मोड़ तब आया जब 18 अगस्त 2021 को एक पक्ष स्थानीय अदालत में गया और उसने गौरी गणेश सहित दूसरे देवी देवताओं की पूजा का अधिकार मांगा। अभी साल में एक बार ही गौरी गणेश की पूजा की इजाजत है। अदालत ने विवाद को सुलझाने के लिए पूरे परिसर की वीडियोग्राफी और सर्वे का आदेश दिया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜