Varanasi BJP Leader Murder: शराब पीने को मना करने पर बुजुर्ग भाजपा नेता की हत्या!
Varanasi BJP Leader Murder: वाराणसी में बीती रात जयप्रकाश नगर कॉलोनी में 73 साल के बुजुर्ग पशुपति नाथ सिंह की कुछ युवकों ने हॉकी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
Varanasi BJP Leader Murder: वाराणसी में गुरुवार रात जयप्रकाश नगर कॉलोनी में 73 साल के बुजुर्ग पशुपति नाथ सिंह की कुछ युवकों ने हॉकी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। दरअसल कुछ युवकों को शराब पीने से रोकना बुजुर्ग को भारी पड़ गया। पिता को बचाने आए बेटे राजन को भी बदमाशों ने बुरी तरह से पीटा।
कैसे हुई वारदात ?
सिगरा थाना के जय प्रकाश नगर में पशुपति नाथ सिंह का मकान है। मकान के बगल में ही उनकी दुकान में देसी शराब और बीयर का ठेका है। बुधवार की रात 4-5 युवक बीयर लेकर शराब के ठेके में घुसे थे। शराब ठेके में लेनदेन को लेकर सेल्समैन से मारपीट हो गई। तभी बीजेपी नेता ने इसका विरोध किया तो आरोपी चले गए। कुछ देर बाद बड़ी संख्या में कुछ युवक वहां पहुंचे और हंगामा मचा दिया। पहले पशुपतिनाथ के बेटे से मारपीट की और जब पशुपतिनाथ बीच बचाव करने लगे तो उन्हें भी बेरहमी से पीटा। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। बाप- बेटे को तुरंत ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग पशुपतिनाथ को मृत घोषित कर दिया।
ADVERTISEMENT
घटना की सूचना पाकर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान की जा रही है। पुलिस की 5 टीमों ने दबिश देकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम मंटू सरोज, अभिषेक सरोज, सरोज, सूरज यादव, दिनेश पाल, मनीष और गणेश है। इस मामले में लापरवाही बरतने को लेकर 2 दरोगा सहित 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। मृतक पशुपतिनाथ 2012 मे बीजेपी से चुनाव लड़ चुके हैं।
ADVERTISEMENT