Valentine Week Murder: प्रपोज-डे पर जा रहे बॉयफ्रेंड को उसके बड़े भाई ने रोका तो गला काटकर कर दी हत्या
Valentine Week Murder: प्रपोज-डे पर जा रहे बॉयफ्रेंड को उसके बड़े भाई ने रोका तो गला काटकर हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
Valentine Week Murder: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) में प्यार करने वाले लोग अपने प्यार का इज़हार करते हैं. अपने प्यार के लिए हर वो कोशिश करते हैं जिससे उनका प्यार और गहरा हो जाए. वहीं इसी दिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना में रिश्तों का खून करने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक बॉयफ्रेंड (Boyfriend) ने गर्लफ्रेंड (Girlfriend) की खातिर अपने सगे भाई को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद बॉयफ्रेंड ने खून की कहानी सुनाई, पुलिस से लड़की के बॉयफ्रेंड को जेल भेज दिया है.
8 फरवरी यानि कि प्रपोज-डे (Propose Day), इस दिन गुना का रहने वाला किशोर सचदेवा अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जा रहा था. लड़के के बड़े भाई राजू सचदेवा ने उसे घर से बाहर जाने से रोक दिया. दोनों के बीच काफी झड़प होने लगी जिसके बाद नाराजगी में आकर किशोर ने अपने बड़े भाई राजू का खून (Murder) कर दिया.
आरोपी किशोर नें बड़े भाई राजू का कांच से गला रेत दिया और इतने से उसका मन नहीं भरा तो उसके शरीर में कीले घोंप दी. इसके बाद वो वहां से भाग निकला. मौके पर FSL की टीम पहुंची और जांच की गई. आसपास के लोगों के बयानों पर पुलिस का शक मृत राजू के भाई पर गया. हत्या के अगले दिन ही पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया.
ADVERTISEMENT
इस कहानी को सुनकर हैरानी होती है कि कैसे भला सगे भाई को मौत के घाट उतारा जा सकता है. पुलिस ने बताया कि किशोर की पहले एक लड़की से दोस्ती हुई जो कि प्यार में बदल गई. वैलेंटाइन वीक के प्रपोज-डे पर किशोर अपनी गर्लफ्रेंड तो रोमांटिक डेट पर ले जाना चाहता था. लेकिल किशोर के हिसाब से उसका बड़ा भाई उसके रास्ते का रोड़ा बन गया था. राजू ने साफ-साफ किशोर को बाहर जाने और गर्लफ्रेंड से मिलने से मना कर दिया. इसके बाद किशोर को खूब मनाया लेकिन वो नहीं माना. घर के बाहर पैर रखने से भी मना कर दिया. इस बात से गुस्साया किशोर खुद को रोक नहीं पाया और अपने भाई को कांच का इस्तेमाल करके गला काट दिया.
ADVERTISEMENT