Murder News: बॉ़यफ्रेंड के साथ मिलकर पत्नी ने पति का गला दबाया और चट्टान से नीचे फेंका
Murder News: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या. जान से मारने के बाद लाश को चट्टान से नीचे फेंका.
ADVERTISEMENT
Crime News: उत्तराखंड (Uttrakhand) के चमोली में पति की हत्या (Murder) के मामले में आरोपी पत्नी और महिला के बॉयफ्रेंड को जेल की सजा सुनाई है. अदालत ने महिला पर 10 हजार का जुर्माना भी लगाया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला का नाम तुलसी देवी और उसके प्रेमी का नाम खिलाफ सिंह है. ये घटना 2018 में हुई थी. मृत गुड्डू की शादी तुलसी देवी से हुई थी. गुड्डू तुलसी के साथ उसके मायके में रहता था.
Murder News: गुड्डू के भाई गौर सिंह ने बताया कि तुलसी का गांव के ही एक शख्स के नाजायज संबंध है और उसने गुड्डू को जान से मारने की धमकी दी. शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के नाम केस दर्ज कर मामला जांच शुरू की. पूछताछ में तुलसी ने बताया कि उसने खिलाफ सिंह के साथ मिलकर गुड्डू की गला दबाकर हत्या कर दी और उसकी लाश चट्टान से नीचे फेंर दी. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर गुड्डू का शव उसी जगह से बरामद किया गया. मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था. इस केस में 14 गवाहों को अदालत में पेश किया गया था.
ADVERTISEMENT