Crime News: पेपर लीक होने पर गिरफ्तार किेए तीन आरोपी
Crime News: सिविल जॉब भर्ती के पेपर लीक होने पर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
ADVERTISEMENT
Social Media
Crime News: सहायक और कनिष्ठ अभियंता (Civil Jobs) के पदों पर भर्ती के लिए उत्तराखंड लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के सिलसिले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बृहस्पतिवार को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों में अनुराग पांडे शामिल है जिस पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बलिया का निवासी पांडे आयोग के निलंबित अधिकारी संजीव चतुर्वेदी का रिश्तेदार है। उनके अनुसार पांडे के बैंक खाते पर पाबंदी लगा दी गयी है जिसमें 13.41 लाख रुपये हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार दो अन्य आरोपी विशु और अवनीश हैं जिनके पास से तीन लाख रुपये बरामद किये गये हैं।
ADVERTISEMENT