बैंक मेनेजर पर पेट्रोल छिड़क कर लगा दी आग, लपटों में घिरे मेनेजर को देख अफरा-तफरी मची
Uttrakhand News: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में स्टेट बैंक के गार्ड को किया गिरफ्तार, मेनेजर पर पेट्रोल डालकर लगाई आग.
ADVERTISEMENT

Uttrakhand News: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के धारचूला से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां स्टेट बैंक (State Bank) में तब खलबली मच गई जब गार्ड ने तैश में आकर बैंक मेनेजर पर पेट्रोल छिड़क के आग लगा दी. यह घटना तब हुई जब बैंक खुला हुआ था. आग की लपटों में घिरे मेनेजर को देख लोगो में अफरा-तफरी मच गई. जैसे-तैसे आग को बुझाया गया. पुलिस को फौरन सूचना दे दी गई. मौके पर पुलिस पहुंचने के बाद गंभीर हालात में घायल बैंक मेनेजर को अस्पताल में भर्ती कराया और गार्ड को हिरासत में लिया.
Uttrakhand News:इस वारदात को लेके पुलिस ने कहा है कि मेनेजर मोहमद ओवेस उम्र 55 और गार्ड दीपक छेत्री के बीच विवाद हो गया था. जिससे गार्ड नाराज था. उसी के बाद तैश में आके गार्ड ने मेनेजर पर पेट्रोल छिड़क के आग लगा दी. गार्ड को हिरासत में ले लिया गया है. पूछताछ अभा चल रही है.
NOTE: ये खबर Crime Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे गिरिश कुमार अंशुल ने लिखी है.
ADVERTISEMENT