उत्तराखंड सुरंग बचाव: श्रमिकों का तनाव दूर करने के लिए उन्हें बोर्ड गेम, ताश देने की योजना
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में 12 दिन से फंसे 41 श्रमिकों का तनाव दूर करने के लिए बचाव दल ने उन्हें ‘बोर्ड गेम’ और ताश उपलब्ध कराने की योजना बनाई है।
ADVERTISEMENT
Uttarkashi Tunnel Collapse : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में 12 दिन से फंसे 41 श्रमिकों का तनाव दूर करने के लिए बचाव दल ने उन्हें ‘बोर्ड गेम’ और ताश उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। श्रमिकों को निकालने के अभियान में कई व्यवधान आ रहे हैं। सभी 41 श्रमिक ठीक हैं लेकिन उन्हें स्वस्थ और मानसिक रूप से ठीक रहने की जरूरत है।
Uttarakhand Tunnel Latest News : उधर, उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में बचाव अभियान अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। ड्रिलिंग के साथ-साथ जो पाइप्स बैंड हुए हैं, उन्हें काटने का प्रॉसेज चल रहा है। अभी तक इन पाइप्स को नहीं काटा जा सका है। पाइप्स के कटने के बाद फिर ड्रिलिंग शुरू होगी। ऑगर ड्रिलिंग मशीन का प्लेटफॉर्म जो क्रेक हुआ था, उसे ठीक किया जा चुका है।
उधर, पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर ने कहा, ‘स्थिति काफी ठीक हो गई है। हमें दो फ्रंट पर काम करना था, जिसमें पहला कि ऑगर ड्रिलिंग मशीन का प्लेटफॉर्म ठीक करना था। वह ठीक कर लिया गया है। पाइप के मुंह पर जहां दबाव था, उस दबाव को निकालने के लिए पाइप को काटने का काम चल रहा है। यह काम होने के बाद हम ड्रिलिंग मशीन से ड्रिलिंग करेंगे। 11 बजे के बाद काम शुरु होने की उम्मीद है। ग्राउंड पेनिट्रेशन रडार से हमने जो स्टडी की है कि उसमें पाया है कि अगले 5 मीटर तक आगे कोई मैटेलिक ऑब्स्ट्रक्शन नहीं है। 60 मीटर का लक्ष्य था। 14 मीटर तक और जाना है। हमारी उम्मीद काफी अच्छी हो गई है और हम आशा करते हैं कि आज शाम तक बाहर निकाला जा सकता है।’
ADVERTISEMENT