वर्टिकल और हॉरिजोंटल ड्रिलिंग में तेजी आई, 30 नवंबर से पहले भी बाहर आ सकते हैं मजदूर! महज 5-6 मीटर दूर है रैट माइनर
Uttarakhand Tunnel Latest News : उत्तरकाशी सुरंग हादसे का आज 17वां दिन है। बीते 12 घँटे में वर्टिकल और हॉरिजोंटल ड्रिलिंग में तेजी आई है।
ADVERTISEMENT
Uttarakhand Tunnel Latest News : उत्तरकाशी सुरंग हादसे का आज 17वां दिन है। बीते 12 घँटे में वर्टिकल और हॉरिजोंटल ड्रिलिंग में तेजी आई है। रैट माइनर्स ने तेजी से काम किया है। सुरंग के अंदर रैट माइनर्स 51 मीटर तक पहुंच गए हैं। मलबा हटाने का काम तेजी से जारी है। वर्टिकल ड्रिलिंग 42 मीटर तक हो गई है। 46 मीटर रह गया है। पाइप को वेल्डिंग किया जा रहा है। मजदूरों से लगातार बातचीत की जा रही है। उनके परिजनों से भी बात करवाई जा रही है।
फिलहाल दो बड़े प्लान पर काम चल रहा है। वर्टिकल ड्रिलिंग 86 मीटर तक होनी है। यानी अनुमान है कि 86 मीटर पर सुरंग के भीतर मजदूर होंगे।
ताजा जानकारी के मुताबिक, 42 मीटर वर्टिकल ड्रिलिंग हो चुकी है। यानी 44 मीटर बाकी है। 30 नवंबर तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
दूसरा प्लान, होरिजेंटल ड्रिलिंग का है। ये ड्रिलिंग उस जगह शुरू हुई है, जहां ऑगर मशीन फंसी थी। रैट माइनर इस ड्रिलिंग को अंजाम दे रहे हैं। यहां 10 से 12 मीटर की ड्रिलिंग होनी है और करीब चार से पांच मीटर ड्रिलिंग हो चुकी है।
Uttarakhand Tunnel Latest News : 41 मजदूरों के रेस्क्यू को लेकर प्रशासन लगातार प्रयास रहा है।
ADVERTISEMENT
फूड पाइप भी डाला जा रहा है
एक फूड पाइप भी डाला जा रहा है। इससे खाना भेजने के साथ मजदूरों से बात भी हो पाएगी। रेस्क्यू एजेंसियों ने इस काम को पूरा करने के लिए 100 घंटे यानी चार दिनों का समय मुकर्रर किया है।
ADVERTISEMENT
सोमवार को सिल्क्यारा सुरंग में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा और उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू आज मौके पर पहुंचे थे।
ADVERTISEMENT
जिस वक्त रेक्स्यू ऑपरेशन अपने अंतिम चरण में था, उस वक्त जिस प्लेटफॉर्म पर ड्रिलिंग मशीन लगी थी, उसमें कुछ दरारें आ गई थी। रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी एजेंसियां इस वक्त सुरंग से मजदूरों को निकालने के लिये तैयार किये जा रहे रास्ते में आ रही बाधाओं को दूर करने में जुटी हैं। इस बीच, एम्बुलेंस तैयार हैं और स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में एक विशेष वार्ड तैयार रखा गया है।
ADVERTISEMENT