पिथौरागढ़ में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, भतीजे ने अंजाम दिया खौफनाक हत्याकांड
Uttarakhand Triple Murder: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट में तिहरे हत्याकांड से मची सनसनी, भतीजे ने सगी ताई, चचेरी भाभी और चचेरी बहन को धारदार हत्या से उतारा मौत के घाट।
ADVERTISEMENT
Pithoragarh Triple Murder: पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील में तिहरा हत्याकांड हुआ है। बुरसम गांव में इस तिहरे हत्याकांड से सनसनी मच गई। यहां एक भतीजे ने अपनी सगी ताई, चचेरी भाभी और चचेरी बहन का धारदार हथियार से गला रेत उन्हें मौत के घाट उतार दिया। हत्यारा भतीजा अपनी पत्नी के साथ मौके से फरार है।
गांव वालों को सुबह इस घटना का पता चला जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और राजस्व टीम ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही इस हत्याकांड की जांच भी शुरू कर दी है। पुलिस की कई टीमें हत्यारे की तलाश में जुट गई है शुरुआती जांच में है पूरा मामला पारिवारिक कलह का लग रहा है। हालांकि पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्यारे की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा।
तिहरे हत्याकांड का आरोपी फरार
ADVERTISEMENT
दरअसल गंगोलीहाट के बुरसुम गांवके 40 वर्षीय संतोष रामपुत्र मोहनराम ने सुबह करीब 4 बजे सोई हुई अपनी ताई हेमंती देवी उम्र 65 वर्ष, उनकी बहू रमा देवीउम्र 24 वर्ष व हेमंती देवी की लड़की माया उम्र 20 वर्ष की गला रेतकर हत्या कर दी। संतोष राम अपनी पत्नी चंद्रा देवी के साथ मौके से फरार है । सभी सीमावर्ती थाना चौकी बैरियर को चैकिंग हेतु अलर्ट कर दिया गया है।
ADVERTISEMENT