केदारनाथ में बारिश और बर्फ गिरने से ठंड बढ़ी, रोज़ आ रहे हैं बीस हज़ार श्रद्धालु

ADVERTISEMENT

केदारनाथ में बारिश और बर्फ गिरने से ठंड बढ़ी, रोज़ आ रहे हैं बीस हज़ार श्रद्धालु
श्रद्धालु उत्साहित
social share
google news

KEDARNATH LATEST NEWS: केदारनाथ धाम में मंगलवार को हुई बारिश और आसपास की चोटियों पर बर्फ गिरने से मौसम पहले से अधिक सर्द हो गया।

केदारनाथ में सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे और दोपहर बाद बारिश शुरू हो गयी। इसके साथ ही आसपास की चोटियों पर बर्फवारी हुई। इससे यहां मौसम पहले से अधिक सर्द हो गया है।

ठंड को देखते हुए मंदिर समिति तथा केदारनाथ स्थानीय प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों के लिए अलाव,आश्रय स्थल,गर्म पानी आदि की व्यवस्था की जा रही है।

ADVERTISEMENT

केदारनाथ में बरसात के बाद तीर्थयात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है और इन दिनों प्रतिदिन 18 से 20 हजार तीर्थयात्री श्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं।

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने केदारनाथ में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अजय ने सर्द मौसम के मद्देनजर मंदिर समिति के अधिकारियों और कर्मचारियों को तीर्थयात्रियों की हर संभव सहायता के निर्देश दिए ।

ADVERTISEMENT

चंपावत सहित कुमाऊं क्षेत्र में भी मंगलवार को कुछ जगहों पर दोपहर बाद हल्की बारिश हुई जिससे मौसम का मिजाज बदल गया। बारिश होने के कारण ठंड ने दस्तक दे दी और अधिकांश लोगों ने जैकेट और गर्म कपड़े निकाल लिए।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜